मदिरों में रही अन्नकूट महोत्सव की धूम

खेतड़ी नगर : दीपावली पर्व के तीसरे दिन मंगलवा को मंदिरों में अन्नकूट की धूम रही। केसीसी के सनातन धर्म मंदिर, जगदंबा मार्केट स्थित बालाजी मंदिर, गोठड़ा के आनंद आश्रम, थर्ड सेक्टर स्थित नारायणी माता के मंदिर में सेन समाज के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। दोपहर बाद श्रद्धांलूओं ने बाजरा, चावल, मुग कढी सहित मीठे भात का प्रसाद ग्रहण किया।
सनातन धर्म मंदिर में प्रकाशचंद तिवाड़ी, सुधा इंदोरिया, राजकुमार टेलर, रमेश कुमार, मुकेश मीणा, संजय केडिया, विमल शर्मा, पंडित सुमन तिवाड़ी, उत्तम सोलंकी, विजय गुप्ता, मनोज यादव, आलोक जैदिया, अरविंद सहित आदी श्रद्धांलूओं ने सहयोग किया। देर शाम तक मंदिरों में प्रसाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।