जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मतदान शपथ दिलवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया, मतदान शपथ दिलवाई

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत 17 से 20 नवंबर की अवधि के दौरान जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल द्वारा जिला मुख्यालय पर आर.आर. मोरारका कॉलेज, जे. के. मोदी स्कूल तथा जे.पी. जानू स्कूल में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण की व्यवस्थाएं देखी गईं।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, उपखंड अधिकारी मंडावा ओमप्रकाश चंदेलिया, उपखंड अधिकारी सूरजगढ़ दयानंद तथा महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियां सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने मोरारका कॉलेज में चल रहे बालिकाओं के शैक्षिक सत्र के दौरान उन्हें मतदान की शपथ भी दिलवाई और उनसे संवाद करते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।