गारमेंट्स शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग:80 लाख रुपए के कपड़े जले, दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से पाया काबू
गारमेंट्स शोरूम में शॉर्ट सर्किट से आग:80 लाख रुपए के कपड़े जले, दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से पाया काबू

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के कपिल मंडी में शॉर्ट सर्किट से कमला गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जल गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दुकान मालिक कुलदीप चेतानी ने बताया कि वह सोमवार शाम करीब 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला था। करीब 15 मिनट बाद उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई। आस पास के लोगों ने आग पर पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सकता। सूचना पर पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पीड़ित ने बताया कि दुकान में करीब 60 से 70 लख रुपए का सामान जल गया। घटना की सूचना पर विधायक सुरेश मोदी पूर्व पालिका अध्यक्ष तिलोकचंद दीवान, भाजपा नेता प्रमोद बाजोर, भाजपा नेता महेंद्र गोयल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।