जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख की ठगी:पीड़ित ने सदर थाने में कराया नामजद मामला दर्ज, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख की ठगी:पीड़ित ने सदर थाने में कराया नामजद मामला दर्ज, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जमीन बेचने के नाम पर 31 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। गुमान सिंह की ढाणी निवासी पीड़ित माडूराम जाट ने आज सदर थाना में 31 लाख रुपए की ठगी का मामला दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नांगल चौधरी निवासी महाराम सिंह, गुरुदयाल, भरत सिंह, सतवीर, काशीराम व मावंडा खुर्द निवासी रामवतार, उदयपुरवाटी कृष्ण गोपाल, नांगल चौधरी निवासी श्याम सुंदर शर्मा, नीमकाथाना निवासी विकास बिजारणियां व अशोक कुमार के खिलाफ आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाया है। जिसमें वह स्वयं और उसके साझेदारों ने मिलकर जून 2012 में राजस्व ग्राम बलमदासपुरा में 7,50,000 रुपए प्रति बीघा के हिसाब से विक्रय करना तय किया था। विक्रय मूल्य में पीड़ित ने आरोपियों को साई के 31 लाख रुपए दे दिए और शेष रुपए रजिस्ट्री प्राप्त करने के बाद देने की बात हुई।
साथ ही यह भी तय किया कि भूमि से संबंधित केस चल रहा है। उसका एक वर्ष में निर्णय होने पर भूमि का पंजीकृत विक्रय पत्र करा देंगे अन्यथा रुपए वापस दे देंगे। जिसके बावजूद आरोपियों ने इकरारनामा को कोर्ट में निरस्त करवाएं तथा पीड़ित व उनके साझेदार महेन्द्र व जगदीश के रुपए अदा किए बिना ही भूमि का बेचान कर दिया। पीड़ित व उनके साझेदारों की मांग है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उनको न्याय दिलाए।