नीमकाथाना में ई-स्कूटी दूकान में लगी आग:दो स्कूटी जली, बाल-बाल बचा मुनीम, भागकर बचाई जान
नीमकाथाना में ई-स्कूटी दूकान में लगी आग:दो स्कूटी जली, बाल-बाल बचा मुनीम, भागकर बचाई जान

नीमकाथाना : नीमकाथाना शहर के खेतड़ी मोड़ पर ई स्कूटी और ई रिक्शा की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखी दो ई-स्कूटी जल गई। जबकि अन्य स्कूटी को दुकान से बाहर निकाला गया। दुकान में काम कर रहा मुनीम भी बाल-बाल बचा और उसने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार खेतड़ी मोड़ पर ई-रिक्शा स्कूटी की दुकान पर मुनीम शोभा शेखावत बैठा हुआ था। दुकान में ई स्कूटी को चार्ज किया जा रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे एक स्कूटी में आग लग गई।

मुनीम ने भागकर बचाई जान
आग लगने के बाद मुनीम तुरंत बाद दुकान से बाहर आ गया। मुनीम ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग ने धीरे-धीरे पूरी दुकान को अपने चपेट में ले लिया। आग ने एक दूसरी ई-स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। आग को देखकर आसपास के लोगो ने आग की सूचना दमकल को दी। सूचना पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बाहर खड़ी होने से बची दो ई-स्कूटी
दूकान में कुल 5 ई-स्कूटी थी। लेकिन दुकान के अंदर दो ही ई-स्कूटी खड़ी थी जिनमें आग लग गई। तीन की स्कूटी दुकान से बाहर खड़ी थी, जहां तक आग नहीं पहुंच पाई और तीन स्कूटियों को मौजूद लोगों ने बचा लिया। आग को देखकर मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया।