[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ्लाइंग स्क्वाइड टीम की दो कार्रवाई:नाकाबंदी के 3 लाख 54 हजार पकडे़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

फ्लाइंग स्क्वाइड टीम की दो कार्रवाई:नाकाबंदी के 3 लाख 54 हजार पकडे़

फ्लाइंग स्क्वाइड टीम की दो कार्रवाई:नाकाबंदी के 3 लाख 54 हजार पकडे़

मंडावा : झुंझुनूं के मंडावा थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाइड टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 2 लाख 30 हजार 900 रुपए जब्त किए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट रमेश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंडावा में ढ़िगाल तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान नवलगढ़ की तरफ से एचआर नंबर की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आते हुए दिखाई दी। संदेह होने पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो 2 लाख 30 हजार 900 रूपए मिले। चालक से पुछा तो नवलगढ़ से हरियाणा के जींद जाना बताया। पैसों के बारे में पूछताछ की तो गोलमाल जवाब देने लगा। संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद टीम ने पैसों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान टीम में हेड कांस्टेबल लक्ष्मी निवास, अजित व सरोज समेत में अन्य शामिल रहे। फ्लाइंग स्क्वाइड टीम की कार्रवाई, नाकाबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार से 2 लाख 30 हजार पकडे़

सूरजगढ़ में पकड़े एक लाख 24 हजार

झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में एसएसटी टीम की ओर से पिलोद चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक लाख 24 हजार रुपए जब्त किए गए हैं। एसएसटी टीम के एआरओ रोहिताश कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिलोद चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान हरियाणा की तरफ से एचआर नंबर की कार को रुकवाया। गाड़ी की तलाशी लेने पर कार चालक अशोक कुमार पुत्र नर सिंह दास निवासी ई-99 पालन विहार, गुरुग्राम के पास एक लाख 24 हजार रुपए नकद मिले। जब चालक से पैसे के बारे में पूछताछ की गई तो वह रुपए के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद टीम ने रुपए जब्त कर लिए गए। कार्रवाई के दौरान एसएसटी टीम व पिलोद चेक पोस्ट का जाब्ता मौजूद रहा।

Related Articles