सीवरेज निर्माण ब्लास्टिंग से आमजन में आक्रोश:खेतड़ी में एसडीएम को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
सीवरेज निर्माण ब्लास्टिंग से आमजन में आक्रोश:खेतड़ी में एसडीएम को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी में सीवरेज कंपनी की ओर से करवाए जा रहे कार्य के दौरान ब्लास्टिंग करने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। इस दौरान सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देखकर अवैध रूप से हुई ब्लास्टिंग की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि कस्बे के वार्ड नंबर 24 में ठेका कंपनी की ओर से सीवरेज व पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। कार्य करने डालने वाले ठेका कर्मियों द्वारा दो जगह रात करीब एक बजे सड़क को तोड़ने के ब्लास्टिंग की गई, जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल हो गया।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेका कंपनी की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा, जिसके चलते ग्रामीणों में विरोध पनप रहा है। रात को अचानक दो जगह ब्लास्टिंग किए गए, जिससे मोहल्ले के सभी के मकान थर्रा गए। गनीमत रही की इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। ठेका कंपनी की ओर से की गई ब्लास्टिंग को लेकर बार अध्यक्ष नागरमल अवाना के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर उचित जांच कर कार्रवाई करने की मांग की।
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम जयसिंह ने मौका स्थल पर जाकर जांच की तो घटनास्थल पर ब्लास्टिंग होना पाया गया। जिस पर एसडीएम जय सिंह चौधरी ने ठेका कंपनी के कर्मचारियों को नोटिस जारी करने की बात कही है। इस दौरान लोगों ने उपखंड अधिकारी से इस संबंध में जांच करने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि प्रशासन ने जल्द ही मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ग्रामीणों की ओर से उपखंड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर रामअवतार सैनी, भूपेंद्र सिंह, मोहनलाल सैनी, नरेश कुमार सैनी, कुलदीप सैनी, चंद्र मोहन सैनी,भजनलाल सैनी, अनवर अली, संजय सैनी, बंटी सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।