[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के टैलेंट हंट में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा:गीत-संगीत, डांस, एक्टिंग और एंकरिंग में जीते कई पुरस्कार, हुनर को मंच देना रहा उद्देश्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के टैलेंट हंट में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा:गीत-संगीत, डांस, एक्टिंग और एंकरिंग में जीते कई पुरस्कार, हुनर को मंच देना रहा उद्देश्य

एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के टैलेंट हंट में स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा:गीत-संगीत, डांस, एक्टिंग और एंकरिंग में जीते कई पुरस्कार, हुनर को मंच देना रहा उद्देश्य

जयपुर : महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय के सोडाला कैम्पस में स्टूडेंट्स के छुपे हुए टैलेंट को खोजने और बढ़ावा देने के उद्देश्श्य से एमजेआरपी टैलेंट हंट ‘टैलेंट तुम्हारा, प्लेटफॉर्म हमारा’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के करीब 17 डिपार्टमेंट्स के स्टूडेंट्स ने अपनी गीत-संगीत, डांस, एक्टिंग व एंकरिंग आदि बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शक स्टूडेंट्स ने भी हर परफॉर्मेंस खूब तालियां बजाई और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए स्टूडेंट्स आश्रय, तनु, दीक्षा कुमारी, अंजली, करन और सीताराम को सर्टिफिकेट, अवार्ड और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट, अवार्ड और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट, अवार्ड और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

निर्मल पंवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्टूडेंट्स को ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स् में एक से बढ़कर एक टैलेंट है जिन्हें बस तराशने की जरूरत है। वे किसी भी क्षेत्र में देश प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं। टैलेंट शो मे स्टूडेंट्स ने जमकर मस्ती की और अपने छिपे हुए हुनर को प्रदर्शित किया। लगभग चार घन्टे तक चले इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने अपने टैलेंट को शो-कैस किया। स्किट, योगा, मोनो एक्टिंग, डांस, सोलो सोंग, एंकरिंग, पॉइट्री जैसे टैलेंट्स से ओतप्रोत टैलेंट शो में प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर करीब एक हजार स्टूडेंट्स और फेकल्टी मैंबर्स उपस्थित थे।

Related Articles