नेताओं का शहर से ज्यादा गांवों पर फोकस:शहरों से ज्यादा मतदान बूथ गांवों में, गांव से बना रहे चुनावी माहौल
नेताओं का शहर से ज्यादा गांवों पर फोकस:शहरों से ज्यादा मतदान बूथ गांवों में, गांव से बना रहे चुनावी माहौल
झुंझुनूं : 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रण तैयार हो चुका है। शहर से ज्यादा गांव में उत्साह नजर आ रहा है। प्रत्याशी हो या प्रशासन सभी का ध्यान गांवों की तरफ है। प्रत्याशियों का तो पूरा ही फोकस गांवों पर है। सभी उम्मीदवार गांव-ढाणियों का दौरा कर रहे है।

गांवों से ही चुनाव माहौल तैयार किया जा रहा है। गांवों में बड़ी बड़ी सभाएं करवाई जा रही है। इसका करण यह भी है कि शहरों से ज्यादा मतदान बूथ गांवों में है। यहीं से चुनाव की हार-जीत का माहौल बनता है।

कई प्रत्याशी अपने प्रचार अभियान का रूट बना रहे हैं। वे रूट इस प्रकार का बना रहे हैं कि सुबह शुरू गांव से हो और दिन की आखिरी सभा भी गांव में हो। जिले में कुल बूथ 1737 हैं, इनमें शहरों में मात्र 252 हैं, जबकि ग्रामीण बूथों की संख्या 1485 है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में तो शहरी बूथों की संख्या मात्र बारह है।

प्रशासन का ध्यान भी गांवों में
केवल प्रत्याशी ही नहीं बल्कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों का फोकस भी गांवों में ही ज्यादा है। इसका कारण यह भी है कि पिछली बार जितनी छोटी-बड़ी वारदात हुई उनमें अधिकांश गांवों में ही हुई थी। इसके अलावा खेतड़ी, पिलानी व सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों की सीमा हरियाणा से जुड़ी हुई है। संवेदनशील बूथ भी गांवों में ही ज्यादा हैं। चुनाव के दौरान गांव से ही ज्यादा घटनाएं सामने आती है। ऐसे में प्रशासन का भी गांव की तरफ ज्यादा ध्यान है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 2010728

