बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया का रोङ शो व नामांकन रैली 2 नवंबर को

खेतड़ी : खेतड़ी विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मनोज घुमरिया दो नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे । मनोज घुमरिया के निजी सहायक सुशील कुमार ने बताया कि 2 नवंबर गुरुवार को मनोज घुमरिया खेतड़ी उपखंड कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने से पहले सुबह 10 बजे राजकीय अजीत हॉस्पिटल के सामने से रोड शो शुरू होगा।
रोड शो अजीत हॉस्पिटल के सामने प्रवेश द्वार से शुरू होकर चुणा चौक में डॉ अंबेडकर स्टैचू पर पुष्पांजलि के बाद करोल बाजार से होते हुए सब्जी मंडी, रामायण सत्संग चबूतरा, बाराही देवी मंदिर के सामने से गुजरते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने से पोलो ग्राउंड गेट, बस स्टैंड बसपा कार्यालय से होते हुए गवर्नमेंट कॉलेज के सामने से एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंच कर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी मनोज घुमरिया अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे।