[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एस.एस.टी. की टीमें चैक पोस्टों पर रखेंगी सख्त निगरानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एस.एस.टी. की टीमें चैक पोस्टों पर रखेंगी सख्त निगरानी

एस.एस.टी. की टीमें चैक पोस्टों पर रखेंगी सख्त निगरानी

झुंझुनूं : विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार स्थापित की गई स्थाई चैक पोस्टों पर स्थैतिक निगरानी दलों (एस.एस.टी.) की ड्यूटी लगाई गई है, यह टीमें तीन-तीन पारियों में 24 घंटे के लिए कार्यरत रहेंगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने पिलानी विधानसभा क्षेत्र की चैक पोस्ट पीपली, सरदारपुरा एवं बेरी के लिए, सूरजगढ़ विधानसभा की पिलोद, नावता, भालोठ चैक पोस्ट के लिए, झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र की अग्रेसन सर्किल, टोब बूथ खीदरसर, टोल बूथ नृसिंहपुरा, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र की राजगढ़ रोड़ मलसीसर, फतेहपुर रोड मण्डावा, चुरू रोड बिसाउ, नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कृषि मंडी नवलगढ़, बालाजी तिराहा घोडीवारा, गोल्याणा स्टैण्ड नवलगढ़ की तरफ से चैक पोस्ट के लिए तथा उदयपुरवाटी की गुढ़ा ढहर, बड़ागांव, घाट उदयपुरवाटी, ताल मण्डावरा और खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र की शिमला, गौरीर एवं बसई चैक पोस्ट के लिए टीमें गठित की गई है।

Related Articles