[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लगातार चौथी कार्यवाही:निजामपुर मोड में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने की कार्रवाई:बोलेरों गाड़ी में ले जा रहे 3 लाख रुपए किए जब्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लगातार चौथी कार्यवाही:निजामपुर मोड में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने की कार्रवाई:बोलेरों गाड़ी में ले जा रहे 3 लाख रुपए किए जब्त

लगातार चौथी कार्यवाही:निजामपुर मोड में फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने की कार्रवाई:बोलेरों गाड़ी में ले जा रहे 3 लाख रुपए किए जब्त

खेतड़ी नगर : विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो उसके लिए प्रशासन व पुलिस सख्त नजर आ रही है जिसके चलते पचास हजार रूपए से अधिक रूपए लाने व ले जाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत एफएसटी की टीम सं 03 ने लगातार चौथी बार कार्यवाही करते हुये निजामपुर मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान कार्यवाही करते हुए 3 लाख रूपए नगदी जब्त किए।

एफएसटी टीम सं 03 प्रभारी महेंद्रसिंह ने बताया कि चुनाव रिटर्निग अधिकारी व उपखंड अधिकारी जयसिंह के निर्देशन पर वाहनों की जांच की जा रही है। निजामपुर मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी इसी दौरान पदेवा निवासी विरेंद्र कुमार पुत्र मुलचंद जाट बोलेरो गाड़ी आरजे 18 यूबी 8248 लेकर आ रहा था। गाड़ी में मेहाड़ा निवासी विकास पुत्र जगराम जाट, पदेवा निवासी राजवीरसिंह पुत्र विद्वाधर जाट बैठे हुए थे। गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में सवार राजवीर सिंह के पास बैग था जिसकी तलाशी ली तो उसमें तीन लाख रूपए नगद मिले। उक्त लोगों से रूपयों के बारे में पुछताछ की तो कोई संतोष पूर्वक जवाब नही देने पर तीन लाख रूपए नगदी जब्त कर रसीद देकर खेतड़ी मालखाना में रूपए जमा करवा दिए।

बीते तीन कार्यवाही :

कार्यवाही नं 01 : बीलवा चौराहे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई, इस दौरान पिकअप गाड़ी की तलाशी ली तो चालक गुड़ा निवासी मोहरिह पुत्र रामनिवास सैनी के पास एक व्यक्ति तो उसने नाम पापड़ा निवासी सुरजन सैनी पुत्र गिरधारीलाल सैनी बताया। गाड़ी के टूल को चैक किया तो उसमें एक लाख 67 हजार पचास रुपए नकदी मिली। चालक से रुपए के बारे में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चालक को जब्ती की रसीद देकर खेतड़ी मालखाना में रुपए जमा करवा दिए।

कार्यवाही नं 02 : बीलवा चौराहे पर कैम्पर गाड़ी रूकवा कर चालक से पूछताछ की तो बाकोटी निवासी अशोक कुमार पुत्र रामेश्वरलाल बताया। अशोक कुमार की तलाशी ली तो उसकी पेंट की जेब में 86 हजार रुपए नकद मिले। चालक से रुपए के बारे में पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चालक को जब्ती की रसीद देकर खेतड़ी मालखाना में रुपए जमा करवा दिए।

कार्यवाही नं 03 : गोठड़ा बाईपास पर नाकाबंदी कर स्कॉर्पियों गाड़ी रूकवाकर टूल की जांच की गई तो उसमें 1 लाख 43 हजार रूपए नगद मिले। स्कॉर्पियों चालक चारावास निवासी महेंद्र जाट से रूपयों के बारे में पुछताछ की तो कोई संतोष पूर्वक जवाब नही देने पर एक लाख 43 हजार रूपए नगदी जब्त कर रसीद देकर खेतड़ी मालखाना में रूपए जमा करवा दिए।

रिटर्निंग अधिकारी जय सिंह चौधरी ने बताया कि चुनाव को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है। इस दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों होने पर पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की जाएगी।महेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले पांच दिनों में चार कार्यवाही की जिसमें करीब सात लाख रूपए नगद जब्त किए गए। टीम में महेंद्रसिंह, कांस्टेबल रमेश, मदन, मुकेश व पवन शामिल थे।

 

Related Articles