[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

73 वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023 (पुरुष व महिला ) वर्ग का समापन, पुरूष वर्ग में कॉपर व महिला वर्ग में झुंझुनूं रही विजेता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

73 वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता 2023 (पुरुष व महिला ) वर्ग का समापन, पुरूष वर्ग में कॉपर व महिला वर्ग में झुंझुनूं रही विजेता

73 वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरूष वर्ग में कॉपर व महिला वर्ग में झुंझुनूं रही विजेता

खेतड़ी नगर : जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में कॉपर बास्केटबाल एकेडमी, खेतडी नगर के सौजन्य से सोफिया स्कूल में चल रही 73वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता (पुरूष एवं महिला वर्ग) का समापन हुआ। पुरूष वर्ग में कॉपर व महिला वर्ग में झुंझुनूं विजेता रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीद्र फोजी थे जबकी अध्यक्षता सोफिया सैकेंडरी स्कूल प्रधानाचार्या सिस्टर साईनी जॉन ने की। रविंद्र फौजी ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का होना जरूरी है, उन्होंने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, क्योकि युवा खेल में भी अपना कैरियर बना सकते है।

 झुंझुनूं जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि जिला बास्केटबाल संघ झुंझुनूं के तत्वाधान में 73 वीं जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) दोनों वर्गो का आयोजन हुआ जिसमें पुरूष वर्ग में 12 व महिला वर्ग में छह टिमों ने भाग लिया। पुरूष वर्ग का फाईनल मुकाबला कॉपर व गुडा के बीच खेला गया जिसमें कॉपर ने 66-31 के अंतर से गुडा को परास्त कर प्रतियोगिता पर कब्जा किया, इसी प्रकार महिला वर्ग में इंडियन क्लब झुंझुनूं व सोफिया सैकेंडरी स्कूल खेतड़ी नगर के बीच खेला गया जिसमें झुंझुनूं 61-42 के अंतर से कॉपर को हरा कर विजेता रही।

प्रतियोगिता आयोजक तुषार व नरेश कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नितेश गुर्जर व महिला वर्ग में आंचल खिचड़ चुनी गई। अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णनायक बाबूलाल सैनी, जितेंद्रसिंह, अभिनवराज, हिम्मतसिंह थे। इस मौके पर विशाल, विपुल पारीक, आदित्य, अरूणा चौधरी आदि मौजूद थे।

Related Articles