Rajasthan Election: अब ED गहलोत के निशाने पर…दिल्ली पहुंचकर बोले- बीजेपी की प्रवक्ता बन गई है ईडी
राजस्थान में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली पहुंचकर ईडी को फिर से निशाने पर लिया है।

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के टिकट तय करने के लिए दिल्ली पहुंचे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ईडी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। गहलोत ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ईडी बीजेपी की प्रवक्ता बन चुकी है। उन्होंने ईडी द्वारा मारे छापे का कोई प्रेस नोट जारी नहीं होने से भी नाराजगी जताई।
गहलोत ने कहा, ED रेड डालती है। लेकिन उन्होंने अभी तक प्रेस नोट जारी नहीं किया है कि हमने अमुक व्यक्ति के घर छापा क्यों डाला? वहां से क्या बरामद हुआ? कितना कैश मिला? ED इसकी जानकारी नहीं देती है, न ही वे मीडिया से बात करते हैं। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में ईडी की जगह बीजेपी बात कर रही है।
दरअसल, भाजपा सांसद और सवाई माधोपुर से विधायक प्रत्याशी डॉ. किरोड़ीलाल मीणा कई बार ईडी के दफ्तर कांग्रेस नेताओं की शिकायत लेकर पहुंचे। हाल में उन्होंने यह भी कहा कि अभी कांग्रेस के कई विधायक और मंत्री ईडी के निशाने पर आएंगे। इसे लेकर गहलोत ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि ईडी की जगह बीजेपी बात कर रही है। भाजपा ईडी की प्रवक्ता बन गई है। सीएम गहलोत ने कहा कि हमारे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के यहां बिना किसी कारण के छापा डाला गया। इन्हें पूरा देश देख रहा है, देश इन्हें माफ नहीं करेगा।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह राजजस्थान में ईडी की टीम ने करीब 12 घंटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके अलावा फेमा केस में अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को भी ईडी में पेश होने का नोटिस दिया गया। कार्रवाई के दौरान ईडी को क्या-क्या बरामद हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। कार्रवाई पेपर लीक मामले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। डोटासरा ने कहा कि उनसे ईडी ने कोई सवाल नहीं पूछा बस पेपर लीक प्रकरण में जिस कलाम कोचिंग सेंटर का नाम आया है, उससे क्या लेना देना है वह यह जानता चाहते हैं।