[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बालकनाथ बोले- वोट 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450:जितने वोट उससे ज्यादा वोटिंग होगी; बाद में चुनाव आयोग जांच करता रहे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरचुनाव 2023टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बालकनाथ बोले- वोट 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450:जितने वोट उससे ज्यादा वोटिंग होगी; बाद में चुनाव आयोग जांच करता रहे

बालकनाथ बोले- वोट 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450:जितने वोट उससे ज्यादा वोटिंग होगी; बाद में चुनाव आयोग जांच करता रहे

भिवाड़ी (अलवर) : अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव लड़ रहे सांसद बाबा बालकनाथ ने बेतुका बयान दिया है। कहा- इस बार ऐसा मतदान होगा कि गांव में वोट तो 1440 होंगे और पड़ेंगे 1450 वोट। बाबा बालकनाथ रविवार को गोठड़ा की श्रीमेठी धर्मशाला में सभा को संबोधित कर रहे थे। इसका वीडियो साेमवार को सामने आया है।

सभा में बालकनाथ युवाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया कि जितने वोट हों उससे ज्यादा वोटिंग करनी है। निर्वाचन आयोग वाले सोचेंगे कि इतने वोट कहां से पड़ गए। जांच करते रहो, लेकिन वोट तो पड़ चुके हैं।

सांसद ने कहा- उधर वाले 100 में से 80 वोट डालते हैं तो हम इस बार 100 में से 110 वोट डालेंगे। इस भावना के साथ इस बार हमें काम करना है।

रविवार को श्रीमेठी धर्मशाला में हुई सभा में करीब 500 लोगों के सामने बाबा बालकनाथ ने यह बयान दिया।
रविवार को श्रीमेठी धर्मशाला में हुई सभा में करीब 500 लोगों के सामने बाबा बालकनाथ ने यह बयान दिया।

सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा वीडियो
तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बालकनाथ का यह बयान सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने इसे बीजेपी के बूथ कैप्चरिंग का प्लान बताया है। लोगों का कहना है कि जब वोट 1440 हैं तो बाबा 1450 वोट कहां से डलवा देंगे।

बाबा ने बयान पर दी सफाई
बाबा बालकनाथ ने अपने इस बयान पर सफाई भी दी है। उन्होंने कहा- आज के आधुनिक युग में ईवीएम से वोटिंग होती है। बूथ पर चुनाव अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी मौजूद होती है। ऐसे में बूथ कैप्चरिंग का कोई सवाल नहीं उठता। मैंने जनता को मोटिवेट करने के लिए ऐसा कहा है, ताकि लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।

उन्होंने कहा- लोग तो कुछ भी मायने निकाल सकते हैं। इन फालतू की बातों में वे (विपक्ष) अपना समय बर्बाद न करें। अब तो वे राजस्थान से बाहर निकलने के रास्ते खोजें कि किस रास्ते से बाहर निकलना है।

बता दें साल 2017 में महंत चांदनाथ के निधन के बाद साल 2018 में बाबा बालकनाथ को नाथ संप्रदाय के महत्वपूर्ण स्थल मस्तनाथ मठ का महंत बनाया गया था। 2019 में बीजेपी ने अलवर लोकसभा सीट से उन्हें टिकट दिया और उन्होंने कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया। इससे पहले उन्हें प्रदेश बीजेपी कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष भी बनाया गया था।

बाबा बालकनाथ अलवर लोकसभा सीट से सांसद हैं, उन्हें तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।
बाबा बालकनाथ अलवर लोकसभा सीट से सांसद हैं, उन्हें तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है।

Related Articles