सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर हमला:24 से ज्यादा लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, टिकट मिलने के बाद जयपुर से लौटे
सवाईमाधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर हमला:24 से ज्यादा लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़े, टिकट मिलने के बाद जयपुर से लौटे

सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले पर सोमवार को पथराव हो गया। करीब 24 से ज्यादा लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे जमकर उत्पात मचाया और शीशे तोड़ दिए। हमले में दानिश अबरार और कांग्रेसी कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए। वे टिकट मिलने के बाद सड़क मार्ग से जयपुर से सवाई माधोपुर आ रहे थे।
थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने बताया कि हमले के बाद असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर लिया गया है। फिलहाल विधायक दानिश अबरार की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई लेकिन आसामाजिक तत्वों को चिह्नित करने के बाद टीम में गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। विधायक की कार पर हमला करने वाला व्यक्ति मलारना चौड़ निवासी अबरार और उसके साथी बताए जा रहे हैं। फिलहाल हमले करने के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया।