शराब और 6 लाख नकदी के साथ 2 गिरफ्तार:कार में शराब की 7 बोतल और बियर के 24 कैन रखे थे, 500 के 1200 नोट मिले
शराब और 6 लाख नकदी के साथ 2 गिरफ्तार:कार में शराब की 7 बोतल और बियर के 24 कैन रखे थे, 500 के 1200 नोट मिले

बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक हरियाणा नंबर की कार से 6 लाख रुपए व शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कार में हरियाणा ब्रांड की 7 बोतल शराब व बियर के 24 कैन भरे थे।
पुलिस ने इस मामले में तिजारा अलवर निवासी महेश कुमार अहीर (41) तथा कुंभावास रेवाड़ी हरियाणा निवासी दीपक अहीर (30) को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई थाने के पास की गई है। थानाधिकारी राम नारायण चोयल ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाने के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक कार आते हुए दिखाई दी। जिसे रुकवा कर चेक किया तो उसमें हरियाणा निर्मित शराब की 7 बोतल तथा एक कार्टून में बियर के 24 कैन मिले। इसके साथ ही 500 रुपए के 1200 नोट मिले। दोनों से इसके बारे में पूछताछ की तो संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। उसके बाद शराब, रुपए व गाड़ी को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है।