खेतड़ी के तातीजा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल:जोधपुर में वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लिया भाग, ग्रामीणों ने दी बधाई
खेतड़ी के तातीजा की बेटी ने जीता गोल्ड मेडल:जोधपुर में वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लिया भाग, ग्रामीणों ने दी बधाई

तातीजा : खेतड़ी के तातीजा की बेटी ने वेस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटी के मैडल हासिल करने पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।
कमलकांत कुमावत ने बताया कि तातीजा की बेटी सारिका कुमावत का शुरू से ही एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं जाने का सपना था, जिसको लेकर वह गांव में ही नियमित रूप से अभ्यास करती थी। इसके बाद वर्ष 2018 में भारतीय खेल प्राधिकरण में ट्रायल होने पर बेहतर प्रदर्शन किया, जिस पर भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से उसे चयनित कर लिया गया था। जिस पर उन्होंने हाल ही जोधपुर में संपन्न हुए 34वें वेस्ट जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर 20 महिला प्रतियोगिता में भाग लिया। जहां उन्होंने हाई जंप खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है।
इससे पहले सारिका कुमावत ने 8 से 10 सितंबर को कोटा में संपन्न हुए राजस्थान राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने बताया कि सारिका कुमावत के पिता सुभाष कुमावत पेशे से वकील हैं, जिन्होंने अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्हें काफी मदद की और बेटी ने भी खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने पिता का सपना पूरा किया।
ग्रामीण क्षेत्र में खेल संसाधनों का अभाव होने के कारण प्रतिभाएं अपने मुकाम को हासिल नहीं कर पाती हैं। ऐसे में यदि सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में खेल संसाधनों की सुविधाओं में विस्तार कर दिया जाए तो आने वाले समय में बहुत सी प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकती हैं, जो अपने क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं। आज के समय में खेलों में भविष्य बनाने को लेकर अपार संभावना है तथा युवाओं को भी अपने भविष्य के प्रति गंभीर होकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए। गोल्ड मेडल हासिल करने पर सारिका कुमावत का भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से भी पंजाब मुख्यालय में सम्मान किया गया। वहीं दीपावली पर गांव आने पर ग्रामीणों की ओर से भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा।