नीमकाथाना के रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा:कल से शुरू होगी हिसार उदयपुर स्पेशल ट्रेन, हिसार से 3.30 बजे होगी रवाना
नीमकाथाना के रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा:कल से शुरू होगी हिसार उदयपुर स्पेशल ट्रेन, हिसार से 3.30 बजे होगी रवाना

नीमकाथाना : नीमकाथाना में कल से रेलवे हिसार-उदयपुर स्पेशल (एक तरफा ) रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04707, हिसार- उदयपुर स्पेशल रेल सेवा 22 अक्टूबर को हिसार से 3.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीमकाथाना, कांवट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, मावली व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। रेल में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 2 गार्ड श्रेणी डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
यात्रियों को अब हिसार और उदयपुर यात्रा करने में अब आसानी होगी। लोगों ने इस ट्रेन के ठहराव की मांग उठाई थी। कल से यह ट्रेन सुचारु रूप से चालू हो जाएगी।