नीमकाथाना में मनाया पुलिस शहीद दिवस:एसपी ने लाइन में किया पौधाोपण, शहीदों के बलिदान को याद कर दी श्रद्धांजलि
नीमकाथाना में मनाया पुलिस शहीद दिवस:एसपी ने लाइन में किया पौधाोपण, शहीदों के बलिदान को याद कर दी श्रद्धांजलि

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस के आला अधिकारियों व पुलिस जवानों की ओर से आज पुलिस शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहीद हुए पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई और सलामी दी गई।
नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक ने देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों की जानकारी दी। शहीद स्मारक पर एसपी अनिल बेनीवाल, एएसपी शालिनी राज ने सहित पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र और पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पौधारोपण किया।

बता दें कि आज से 64 वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर, 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। इन वीरों के बलिदान को याद करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के मकसद से देश के हर पुलिस संगठन व संस्थान में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इन वीरों का बलिदान भारतीय पुलिस के कार्यों की उच्चतम परम्पराओं का प्रतीक है तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता है।

पुलिस संगठनों की परम्पराओं के अनुसार शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। परेड में भाग ले रहे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने शोक शस्त्र करके सिर झुका कर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्वांजलि दी।
यह रहे मौजूद
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, एएसपी शालिनी राज, दडीएसपी जोगेन्द्र सिंह आर कोतवाली थाना अधिकारी जयसिंह बसेरा, सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।