जीबीईए वैश्विक व्यापार एवं शिक्षा पुरस्कार से अलंकृत हुए डॉ संदीप नेहरा
नोबल एजुकेशन ग्रुप के ऐतिहासिक परिणाम और ग्रामीण क्षेत्र की गुणवत्तापरक सुलभ शिक्षा के लिए डॉ संदीप नेहरा को दिल्ली में मिला सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
देवलवास : नोबल एजुकेशन ग्रुप, देवलवास के निदेशक डॉ. संदीप नेहरा को ग्लोबल बिजनेस एंड एजुकेशन अवाईस 2023 से अलंकृत किया गया। नोबल एजुकेशन ग्रुप के निदेशक डॉ संदीप नेहरा को रविवार के दिन होटल विवांता नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। काइट् सक्राफ्ट प्रोडक्शंस एलएलपी की मैनेजिंग पार्टनर जियो बॉबी के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र से नावाचा गया। डॉ संदीप नेहरा को प्रशस्ति पत्र मोमेंटो अंग वस्त्र स्वरूप श्रेष्ठ पुरस्कार श्रेणी के साथ साथ वर्ष के शीर्ष 10 विद्यालय पुरस्कार नोबल एजुकेशनल रूप, देवलवास के निदेशक डॉ. संदीप नेहरा को प्रदान किया गया।

जूरी टीम के सभी सदस्यों की कड़ी जांच और अनुशंसा के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया। यह पुरस्कार समाज में डॉ संदीप नेहरा की प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा और आपके कैरियर को हर दृष्टिकोण से बढ़ावा देगा। विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक और शुभचिंतकों ने डॉ संदीप नेहरा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।