Israel Palestine: इस्राइल के गठन के बाद कब-कब बने युद्ध-से हालात? जानें फिलिस्तीन से रिश्तों की कहानी
Palestine Israel Conflict: हमास के हमले ने पचास साल पुराने 1973 के युद्ध की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है। तब सिमचैट तोराह पर बड़ा हमला किया गया था। इसमें इस्राइल के दुश्मनों ने योम किप्पुर पर चौंकाने वाला बड़ा हमला किया था। हम आपको बताएंगे कि 14 मई 1948 इस्राइल का गठन के बाद से दोनों देशों के बीच कैसे रिश्ते रहे हैं और दोनों के बीच कब-कब युद्ध जैसी चरम स्थिति पैदा हुई...

मध्य पूर्व में इस्राइल और फिलीस्तीन के बीच एक बार फिर युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं। गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास ने इस्राइल पर हमला बोला है। दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने इस्राइल पर पांच हजार से भी अधिक रॉकेट दागे हैं। इस ताजा हमले ने पचास साल पुराने 1973 के युद्ध की दर्दनाक यादों को ताजा कर दिया है। तब सिमचैट तोराह पर बड़ा हमला किया गया था। इसमें इस्राइल के दुश्मनों ने योम किप्पुर पर चौंकाने वाला बड़ा हमला किया था। हम आपको बताएंगे कि 14 मई 1948 इस्राइल का गठन के बाद से दोनों देशों के बीच कैसे रिश्ते रहे हैं और दोनों के बीच कब-कब युद्ध जैसी चरम स्थिति पैदा हुई…
इस्राइल। – फोटो : सोशल मीडिया