ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार:पीरु सिंह सर्किल पर कार रोकने पर मारी थी पुलिसकर्मी को टक्कर, CCTV में आया था सामने
ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार:पीरु सिंह सर्किल पर कार रोकने पर मारी थी पुलिसकर्मी को टक्कर, CCTV में आया था सामने

झुंझुनूं : ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मारकर भागने वाले कार चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल राममनोहर ठोलिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झारोड़ा निवासी सुशील (21) पुत्र विनोद कुमार है।
दो अक्टूबर की शाम शहर के पीरू सिंह सर्किल के पास कार चलाते मोबाइल से बात करते समय ट्रैफिककर्मी अजय कुमार ने रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी रुकने की बजाय साइड में कट मारते हुए कार को भगा ले गया।

कार की टक्कर लगने से ट्रैफिकर्मी अजय कुमार घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो हरियाणा नंबर की कार मिली। पुलिस ने उसे उसके गांव व रिश्तेदारी में हरियाणा में तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। सूचना मिली की आरोपी घर आया हुआ है। इस पर कोतवाल राममनोहर ठोलिया के सुपरविजन में आरोपी को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से दबिश देकर पकड़ लिया।