[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार:पीरु सिंह सर्किल पर कार रोकने पर मारी थी पुलिसकर्मी को टक्कर, CCTV में आया था सामने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार:पीरु सिंह सर्किल पर कार रोकने पर मारी थी पुलिसकर्मी को टक्कर, CCTV में आया था सामने

ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारने वाला गिरफ्तार:पीरु सिंह सर्किल पर कार रोकने पर मारी थी पुलिसकर्मी को टक्कर, CCTV में आया था सामने

झुंझुनूं : ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मारकर भागने वाले कार चालक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल राममनोहर ठोलिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी झारोड़ा निवासी सुशील (21) पुत्र विनोद कुमार है।

दो अक्टूबर की शाम शहर के पीरू सिंह सर्किल के पास कार चलाते मोबाइल से बात करते समय ट्रैफिककर्मी अजय कुमार ने रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी रुकने की बजाय साइड में कट मारते हुए कार को भगा ले गया।

कार चालक ने ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारी - Dainik Bhaskar
कार चालक ने ट्रैफिककर्मी को टक्कर मारी

कार की टक्कर लगने से ट्रैफिकर्मी अजय कुमार घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो हरियाणा नंबर की कार मिली। पुलिस ने उसे उसके गांव व रिश्तेदारी में हरियाणा में तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। सूचना मिली की आरोपी घर आया हुआ है। इस पर कोतवाल राममनोहर ठोलिया के सुपरविजन में आरोपी को कोतवाली पुलिस ने उसके घर से दबिश देकर पकड़ लिया।

Related Articles