[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंदिर में पहले प्रसाद खाया, फिर की चोरी:ताला तोड़ने से पहले मुंह छुपाया, सोने-चांदी के छत्र और नगदी लेकर भागा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

मंदिर में पहले प्रसाद खाया, फिर की चोरी:ताला तोड़ने से पहले मुंह छुपाया, सोने-चांदी के छत्र और नगदी लेकर भागा

मंदिर में पहले प्रसाद खाया, फिर की चोरी:ताला तोड़ने से पहले मुंह छुपाया, सोने-चांदी के छत्र और नगदी लेकर भागा

सीकर : झुंझारजी मंदिर में लाखों रुपए के सोने-चांदी के छत्र और नगदी चोरी का मामला सामने आया है। चोरी के बाद चोर प्रसाद भी खाकर गया। सुबह जब ग्रामीण दर्शन करने के लिए आए तो चोरी का पता चला। मंदिर सीकर के सदर थाना इलाके के गांव बाडलवास में है।

पुजारी रामप्रसाद पारीक ने बताया कि चोरी 5 अक्टूबर की रात 1:26 से 2:05 के बीच हुई। वह रात को करीब 8 से 9 बजे के करीब शहीद श्री अमरचंद पारीक श्री झुंझारजी महाराज मंदिर को बंद करके चले गए। सुबह जब ग्रामीण मंदिर में दर्शन करने के लिए आए तो जानकारी मिली। मंदिर आकर देखा तो गर्भगृह में लगे करीब 7 से 8 लाख रुपए के सोने -चांदी के छत्र, चांदी के दीपक, गद्दा और करीब 20 से 22 हजार रुपए की नगदी गायब मिली।

मंदिर में पहले मूर्ति पर कई छत्र लगे हुए थे।
मंदिर में पहले मूर्ति पर कई छत्र लगे हुए थे।

पुजारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है, जिसमें एक चोर मुंह पर कपड़ा बांधे मंदिर में आता दिखाई दे रहा है। उसने करीब आधे घंटे में पूरी चोरी को अंजाम दिया। चोर ने चोरी करने के बाद मंदिर के गर्भगृह के पास बैठकर प्रसाद भी खाया। इस दौरान उसका चेहरा भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है।

सीसीटीवी की फुटेज देखने पर पता चलता है कि चोर ने ताला तोड़ने के पहले मुंह पर कपड़ा लगाया। इसके बाद सरिए की मदद से ताले तोड़े। पुजारी और ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले भी कई चोरियां हो चुकी है लेकिन आज तक कोई भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया। फिलहाल सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles