[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

Asha Parekh Birthday: लाखों दिलों की धड़कन ताउम्र रहीं कुंवारी, इस निर्देशक के प्यार में हार बैठी थीं दिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
बॉलीवुड

Asha Parekh Birthday: लाखों दिलों की धड़कन ताउम्र रहीं कुंवारी, इस निर्देशक के प्यार में हार बैठी थीं दिल

Asha Parekh Birthday : 60 और 70 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों की जब बात होती है तो उसमें आशा पारेख का नाम जरूर शामिल होता है। अपने दौर में आशा पारेख ने फिल्मी पर्दे पर राज किया। उनके चुलबुले अंदाज और ग्लैमरस अवतार ने दर्शकों का खूब दिल जीता। आज 2 अक्तूबर को वह अपना जन्मदिन मना रही हैं। 81 वर्षीय आशा पारेख का फिल्मी सफर जितना सफल रहा, उतनी ही उनकी प्रेम कहानी निराशा भरी रही। जिस शख्स से उन्होंने प्यार किया, वह पहले से शादीशुदा थे। इसलिए आशा पारेख ने उनसे शादी नहीं रचाई। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जानते हैं। Asha Parekh Birthday know unknown facts about her career movies and love story of Teesri Manzil Actress
आशा पारेख का जन्म 2 अक्तूबर 1942 में गुजरात में हुआ था। गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वालीं आशा की माता मुस्लिम और पिता गुजराती थे। 60-70 के दशक में दर्शक उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। उस दौर में आशा पारेख को सिर्फ उनकी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि उनकी फीस के लिए भी जाना जाता था। उस दशक में वह सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार थीं। उन्होंने कई अलग फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग जगह बनाई थी।   Asha Parekh Birthday know unknown facts about her career movies and love story of Teesri Manzil Actress
बता दें कि बड़े पर्दे पर लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं आशा पारेख असल जिंदगी में बिल्कुल अकेली हैं। उन्होंने पूरी जिंदगी शादी नहीं की है। अभिनेत्री को शादी न करने का कोई अफसोस नहीं है। आशा पारेख का कहना था कि उनकी किस्मत में शादी लिखी ही नहीं थी और वह ऐसे ही खुश हैं कि वह सिंगल हैं। बताया जाता है कि अपने समय में उनकी छवि एक ऐसी अभिनेत्री की थी, जिस तक पहुंचना या मिलना आसान नहीं था। शायद इसीलिए किसी ने कभी भी उनका हाथ नहीं मांगा। दरअसल, वर्ष 1959 में आई फिल्म ‘दिल दे के देखो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं आशा पारेख को अपनी डेब्यू फिल्म की शूटिंग के दौरान ही निर्देशक से प्यार हो गया था। Asha Parekh Birthday know unknown facts about her career movies and love story of Teesri Manzil Actress
फिल्म ‘दिल दे के देखो’ के निर्देशक नासिर हुसैन थे, जिन्होंने ‘तीसरी मंजिल’ और ‘फिर वही दिल लाया हूं’ जैसी शानदार फिल्में बनाई हैं। आमिर खान के अंकल और निर्देशक नासिर हुसैन की शानदार शख्सियत पर आशा पारेख अपना दिल हार बैठी थीं और देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए थे। आशा पारेख ने अपनी बायोग्राफी ‘द हिट गर्ल’ में जब इस बात का जिक्र किया, तब पूरी दुनिया के सामने उनके प्यार की यह कहानी सामने आई थी। इस किताब की लॉन्चिंग के दौरान आशा ने इस बात को स्वीकारा था कि नासिर एकमात्र ऐसे इंसान थे, जिनसे उन्होंने कभी प्यार किया था। Asha Parekh Birthday know unknown facts about her career movies and love story of Teesri Manzil Actress
आशा पारेख ने उस दौर में करीब 95 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं। जिसमें ‘जब प्यार किसी से होता है’ (1961), ‘फिर वही दिल लाया हूं’ (1963), ‘मेरे सनम’ (1965), ‘तीसरी मंजिल’ (1966), ‘बहारों के सपने’ (1967), ‘शिकार’ (1968), ‘प्यार का मौसम’ (1969), ‘कटी पतंग’ (1970) और ‘कारवां’ (1971) जैसी शानदार फिल्मों के नाम शामिल हैं। सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया गया। साथ ही वर्ष 2020 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

Related Articles