धर्मेंद्र के बाद देओल परिवार में पसरा सन्नाटा, अनिल शर्मा बोले-दुख शब्दों में नहीं समाता
धर्मेंद्र के बाद देओल परिवार में पसरा सन्नाटा, अनिल शर्मा बोले-दुख शब्दों में नहीं समाता
बॉलीवुड : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। परिवार में आई इस क्षति ने सभी को अंदर तक तोड़ दिया है। हाल ही में हुई प्रार्थना सभा के दौरान मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा ने धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक बातें साझा कीं, जिससे वहां मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो उठीं।
अनिल शर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र के जाने के बाद देओल परिवार में गहरा सन्नाटा छा गया है। उन्होंने कहा कि “धरम जी सिर्फ़ एक कलाकार नहीं, बल्कि एक पूरा युग थे। उनके बिना सब कुछ अधूरा सा लगता है। परिवार इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह दर्द ऐसा है जो जल्दी नहीं भरता।” शर्मा ने यह भी कहा कि जब वे प्रार्थना सभा में पहुंचे तो देओल परिवार के सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान की जगह बस नम आंखें और भारी दिल दिखाई दिए।
निर्देशक ने आगे कहा, “मैंने सनी, बॉबी और परिवार के बाकी लोगों को संभलने की कोशिश करते देखा, लेकिन भावनाएं बार-बार छलक जा रही थीं। यह सिर्फ़ परिवार का नुकसान नहीं, यह पूरे फिल्म-जगत का सदमा है। ऐसे इंसान बार-बार नहीं जन्म लेते।” अनिल शर्मा उस दौरान अपने आंसू रोक नहीं पाए और धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद करते-करते गला भर आया।
धर्मेंद्र की फिल्मों, उनके व्यवहार, सरलता और लोगों से जुड़ने की काबिलियत को लेकर भी अनिल शर्मा ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि धरम जी जीवन का उत्सव मनाने वाले इंसान थे और काश आज वे हमारे बीच होते, ताकि हम उनके जीवन को और उनकी विरासत को उसी गर्मजोशी से याद कर पाते, जिसके वो हकदार थे।
फिल्म इंडस्ट्री और धर्मेंद्र के प्रशंसकों के बीच भी शोक की लहर है। सोशल मीडिया से लेकर सिनेमा जगत की हस्तियों तक, हर कोई अभिनेता की यादों को साझा कर रहा है। देओल परिवार फिलहाल निजी शोक में है और इस कठिन घड़ी में करीबी मित्र और रिश्तेदार उनके साथ खड़े नज़र आ रहे हैं।
धर्मेंद्र का जाना भले ही एक अंत हो, लेकिन यादों में बसे ‘धरम जी’ आज भी हर दिल में ज़िंदा हैं, जहां उनकी मुस्कान, उनकी आवाज़ और उनकी फिल्में हमेशा जीवित रहेंगी।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966589


