[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

फ्रेशर्स पर दिखा बॉलीवुड का क्रेज, बटोरी तालियां:पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने इवेंट में लिया हिस्सा, फैशन शो में दिखे पसंदीदा कैरेक्टर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

फ्रेशर्स पर दिखा बॉलीवुड का क्रेज, बटोरी तालियां:पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने इवेंट में लिया हिस्सा, फैशन शो में दिखे पसंदीदा कैरेक्टर

फ्रेशर्स पर दिखा बॉलीवुड का क्रेज, बटोरी तालियां:पांच हजार से ज्यादा बच्चों ने इवेंट में लिया हिस्सा, फैशन शो में दिखे पसंदीदा कैरेक्टर

जयपुर : जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में फ्रेशर्स 23 का आयोजन किया गया। बॉलीवुड थीम और गानों से यूनिवर्सिटी रोशन होती नजर आई। इस इवेंट में लगभग 5 हजार स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के टाइटल के लिए छात्रों ने अपने-अपने टैलेंट से जजेज को रूबरू कराया। इस साल के जजेज में मिस श्रृष्टि खत्री (मिस पिंकसिटी-2020), मिस.ज्योति सैनी और मिस्टर मिलन कुमार रहे।

तीन राउंड में मिस्टर और मिस फ्रेशर्स के टाइटल का आयोजन किया गया। पहला राउंड टैलेंट राउंड रहा। इसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने-अपने टैलेंट से जजेज को प्रभावित किया। इसके बाद ‘क्यू एन ए’ राउंड में प्रतिभागियों के पर्सनेलिटी और बोलने की कुशलता को परखा गया।

स्टूडेंट्स ने इस मौके पर डांस परफॉर्मेंस दी।
स्टूडेंट्स ने इस मौके पर डांस परफॉर्मेंस दी।

तीसरे राउंड में हुई कड़ी टक्कर
तीसरे राउंड में रैंप वॉक से प्रतिभागियों ने जजेज और दर्शकों का मन मोह लिया। अंतिम राउंड में सभी ‌कंटेंस्टेंट्स ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। एक अंतिम बार जजेज को प्रभावित करने कोशिश की। फ्रेशर्स में बच्चे अपने पसंदीदा बॉलीवुड कैरेक्टर की तरह तैयार हो कर आए थे। इसको ध्यान में रखते हुए बेस्ट आउटफिट मेल और बेस्ट आउटफिट फीमेल का टाइटल भी दिया गया।

फैशन शो में स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड कैरेक्टर को शोकेस किया।
फैशन शो में स्टूडेंट्स ने अपने पसंदीदा बॉलीवुड कैरेक्टर को शोकेस किया।

कार्यक्रम में टर्बन बैंड की खास पेशकश, इनकी धुनों ने शाम में जान भर दी। बच्चो ने जी खोल कर एंजॉय किया। कार्यक्रम मैं धीमंत अग्रवाल,हेड डिजिटल स्ट्रेटजी,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी और नितिन गुप्ता, स्टूडेंट डेवलपमेंट ऑफिसर,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने खुशी जताई और कहा की फ्रेशर्स 23 सफल रहा।

इसमें स्टूडेंट्स बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते नजर आए।
इसमें स्टूडेंट्स बड़े उत्साह के साथ हिस्सा लेते नजर आए।

Related Articles