सीएम और गुढ़ा के समर्थक भिड़े:विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप; बर्खास्त मंत्री बोले- लंगड़ी सरकार को 6 विधायक देकर मजबूती दी थी
सीएम और गुढ़ा के समर्थक भिड़े:विधायक पर लगाया मारपीट का आरोप; बर्खास्त मंत्री बोले- लंगड़ी सरकार को 6 विधायक देकर मजबूती दी थी

उदयपुरवाटी : सीएम अशोक गहलोत और बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के समर्थन आमने-सामने हो गए। दोनों ओर से नारेबाजी की गई। देखते ही देखते दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे झुंझुनूं के उदयपुरवाटी सरकारी कॉलेज के उद्घाटन के समय की है।
दरअसल उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा सरकारी कॉलेज के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। गुढ़ा ने इस दौरान सरकार पर निशाना साधा। कहा कि साल 2008 और 2018 में गुढ़ा को खैरात में मंत्री पद नहीं मिला था। प्रदेश की लंगड़ी सरकार को दोनों बार छह-छह विधायक देकर मजबूती प्रदान की थी।
विधानसभा क्षेत्र को तीन-तीन सरकारी कॉलेज ऐसे नहीं मिले। गुढ़ा ने पांव पर पांव रखकर अधिकार के साथ कॉलेज बनवाए हैं। सरकारी कॉलेज, ट्रोमा सेंटर, नगर पालिका आदि भीख में नहीं लेकर आए। इसी दौरान वहां मौजूद कांग्रेस नेता संदीप सैनी के समर्थक सीएम अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। गुढ़ा समर्थन भी नारेबाजी करने लगे। दोनों के समर्थकों में मारपीट हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
थाने के बाहर किया प्रदर्शन
घटना के बाद गहलोत समर्थक संदीप सैनी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता थाने के सामने एकत्र हो गए। उन्होंने विधायक गुढ़ा के खिलाफ जताया। उन्होंने गुढ़ा और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सूचना मिलने पर ASP शालिनी थाने पहुंची। उन्होंने संदीप सैनी और उनके समर्थकों को समझाया। पुलिस ने बताया कि विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले सरकार से स्वीकृति लेनी होती है। धनावता निवासी अशोक राठी ने विधायक गुढ़ा और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दी।
विधायक गुढ़ा पर मारपीट का आराेप
रिपोर्ट में बताया कि सरकारी कॉलेज के उद्घाटन समारोह के दौरान अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे कि गुढ़ा समर्थकों ने मारपीट की। अशोक के मुताबिक वह कॉलेज के गेट पर विधायक गुढ़ा ने उससे मारपीट की। इस दौरान उसकी सोने की चेन और अंगूठी भी छीन ले गए।
डीएसपी बोले- अगर कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी
नीमकाथाना डीएसपी जोगेंद्र सिंह ने कहा- चुनावों का समय है, विरोध प्रदर्शन भी होंगे। अगर कोई गलत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। विधायक के खिलाफ शिकायत दी गई है। हमने स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेज दी। अगर सरकार स्वीकृति देती है तो मामला दर्ज हो जाएगा।
गुढ़ा बोले- अगर हम भी वैसा ही करते तो स्थिति अलग होती
विधायक गुढ़ा ने कहा- कॉलेज स्वीकृत करवाने, जमीन आवंटित कराने, बिल्डिंग के लिए साढ़े चार करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने में कितनी माथा-पच्ची करनी पड़ी, इसको कोई नहीं जानता। कॉलेज के बच्चों का पहला दिन था, इसलिए मैं किसी प्रकार की कंट्रोवर्सी नहीं चाहता था। जिस प्रकार का प्रदर्शन उन्होंने किया वैसा अगर हम भी करते तो स्थिति अलग होती। वोट देना या नहीं देना अलग बात है, लेकिन काम करवाने वाले व्यक्ति का इस प्रकार वेलकम लोकतंत्र में अच्छी परंपरा नहीं है।
राजस्थान में सेंटर बिक जाते हैं
इससे पहले गुढ़ा ने सभा में कहा कि राजस्थान में सेंटर बिक जाता है, पूरे प्रदेश में 200 थानेदार बनते हैं। उनमें से 100 एक ही सेंटर से बन जाते हैं। मेहनत करने वाले गरीब मजदूर और किसानों के बच्चे रह जाते हैं और अधिकारियों के बच्चे पास हो जाते हैं।