[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

AIMIM ने दो कैंडिडेट किए फाइनल:कामां से इमरान नवाब लड़ेंगे चुनाव; फतेहपुर सीट से एडवोकेट जावेद अली मैदान में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

AIMIM ने दो कैंडिडेट किए फाइनल:कामां से इमरान नवाब लड़ेंगे चुनाव; फतेहपुर सीट से एडवोकेट जावेद अली मैदान में

AIMIM ने दो कैंडिडेट किए फाइनल:कामां से इमरान नवाब लड़ेंगे चुनाव; फतेहपुर सीट से एडवोकेट जावेद अली मैदान में

भरतपुर : भरतपुर की कामां और सीकर की फतेहपुर विधानसभा सीट पर AIMIM पार्टी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में लिखा- आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली खान और कामां विधानसभा क्षेत्र से इमरान नवाब AIMIM के उम्मीदवार होंगे। उम्मीद है कि वहां की जनता दुआओं और मोहब्बतों से नवाजेगी।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट।
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट।

कामां विधानसभा सीट से इमरान नवाब

कामां सीट से AIMIM के उम्मीदवार घोषित होने वाले इमरान नवाब अलवर जिले में तिजारा के रहने वाले हैं। वे पहली बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमाएंगे।

इमरान नवाब 10वीं क्लास तक पढ़े हैं। जब से AIMIM पार्टी की नींव रखी गई थी, तब से वे इस पार्टी से जुड़े हैं। प्रत्याशी घोषित होने के बाद नवाब ने कहा- मैं तिजारा से ही चुनाव लड़ना चाहता था, लेकिन हाईकमान ने मेरा नाम कामां से फाइनल किया है तो अब कामां से ही चुनाव लड़ूंगा।

कामां विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी इमरान नवाब।
कामां विधानसभा सीट से AIMIM के प्रत्याशी इमरान नवाब।

कामां विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने वाली AIMIM पहली पार्टी बन गई है। अभी तक इस सीट पर भाजपा, कांग्रेस, बसपा या अन्य पार्टी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

बता दें कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान की 200 में से 35 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। AIMIM नगर विधानसभा सीट पर भी जल्द अपना कैंडिडेट फाइनल करेगी।

प्रत्याशी घोषित करने के मामले में AIMIM आगे निकल गई है। अभी कांग्रेस व भाजपा ने किसी भी सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। जबकि AIMIM ने दो सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।

कामां से शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान मौजूदा विधायक और सरकार में मंत्री हैं। जाहिदा खान ने भाजपा के जवाहर सिंह बेडम को 39 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही था। इसके अलावा बसपा, आईएनडी, आप के प्रत्याशी भी मैदान में थे लेकिन वोट नहीं जुटा सके।

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से एडवोकेट जावेद अली खान

ओवैसी ने सीकर की फतेहपुर विधानसभा सीट पर एडवोकेट जावेद अली खान को मौका दिया है। जावेद अली वर्तमान में एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी और प्रदेश प्रवक्ता हैं।

मूल रूप से सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के खिवासर गांव के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 3 साल से फतेहपुर विधानसभा में सक्रिय हैं। 14 सितंबर 2022 को पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को फतेहपुर बुलाकर कस्बे के बकरा मंडी में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया था। वहीं जावेद अली को उम्मीदवार बनाए जाने पर समर्थकों ने खुशी जताई।

सीकर की फतेहपुर विधानसभा सीट पर एडवोकेट जावेद अली खान को प्रत्याशी बनाया गया है।
सीकर की फतेहपुर विधानसभा सीट पर एडवोकेट जावेद अली खान को प्रत्याशी बनाया गया है।

15 दिन बाद होगी जनसभा

इस दौरान प्रत्याशी जावेद अली खान ने कहा कि 15 दिन बाद पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी की फतेहपुर में एक विशाल जनसभा होगी। हालांकि इसकी अभी तारीख तय नहीं है। आगामी 2 दिन बाद तारीख भी तय हो जाएगी।

वर्तमान में इस सीट से कांग्रेस के हाकम अली विधायक हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर भाजपा की सुनीत जाखड़ रही थीं, जीत का अंतर 860 वोटों का रहा था।

इसके अलावा तीसरे स्थान पर सीपीआई (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार रहे थे। इस सीट पर बसपा, आईएनडी और बहुजन संघर्ष दल के प्रत्याशी भी मैदान में थे।

Related Articles