[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा बिसाऊ में हुई :सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी किए तैनात, कॉलेज बिल्डिंग-स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा बिसाऊ में हुई :सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी किए तैनात, कॉलेज बिल्डिंग-स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनसभा बिसाऊ में हुई :सुरक्षा में 600 पुलिसकर्मी किए तैनात, कॉलेज बिल्डिंग-स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

बिसाऊ : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज झुंझुनूं के बिसाऊ पहुंचेंगे। जहां वे महाविद्यालय भवन व खेल स्टेडियम का शिलान्यास एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

सभा स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग
सभा स्थल पर बड़ी संख्या में मौजूद लोग

मुख्यमंत्री का सुबह 11.30 बजे बिसाऊ पहुंचने का प्रोग्राम है। सीएम शहर के धोलपालिया जोहड़ मैदान में सभा करेंगे। इसके लिए जोहड़ मैदान के पास इंटरलॉक लगाकर हेलिपैड तैयार किया गया है। इसी के पास अस्थाई रेस्ट रूम बनाया गया है। हेलिपैड से लेकर मंच तक नई सड़क का निर्माण किया गया है। सभा के लिए बने पंडाल में 15 हजार कुर्सियां लगाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं तीन हजार कुर्सियां स्पेयर में रखी गई हैं। छाया पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन अलर्ट है। प्रशासन ने हेलिपैड और सभा स्थल के चारों ओर बैरिकेड लगाए हैं।

एसपी श्याम सिंह के अनुसार सीएम की जनसभा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले के थानाधिकारी, RPS सहित 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में फेरबदल करते हुए चूरू से झुंझुनू जाने वाले वाहनों को शहर से महनसर, भीखनसर, टांई होकर झुंझुनू मंडावा जाना पडे़गा। मलसीसर से आने वाले वाहनों को गांगियासर के पास सिरोहा होटल के पास पिलानी खुर्द मार्ग से जाना होगा। वहीं शहर में इस रुट पर छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही सीएम सभा के होने तक बंद रहे।

Related Articles