आमने-सामने हुए सीएम गहलोत और राजेंद्र गुढ़ा के समर्थक:कॉलेज भवन लोकार्पण में हाथा-पाई की नौबत, पुलिस ने किया बीचबचाव

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में कॉलेज भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम गहलोत और कांग्रेस से बर्खास्त पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के समर्थक आमने-सामने हो गए। नौबत हाथापाई तक आ गई। पुलिस को बीचबचाव करना पड़ा।
दरअसल शुक्रवार को विधायक राजेंद्र गुढ़ा उदयपुरवाटी में राजकीय महाविद्यालय के भवन लोकार्पण समारोह में पहुंचे थे। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। जब गुढ़ा मौके पर पहुंचे तो गहलोत के समर्थकों ने विरोध कर दिया।
राजेन्द्र गुढ़ा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। देखते देखते ही दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। बात हाथापाई तक पहुंच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच बचाव मामले को शांत करवाया। इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा व उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संदीप सैनी के नेतृत्व में समर्थक थाने के बाहर जमा हो गए।
थाने का घेराव कर नारेबाजी करते हुए राजेंद्र गुढ़ा व उसके समर्थकों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। फिलहाल गहलोत समर्थक थाने के बाहर धरने पर मौजूद है। संदीप सैनी ने कहा जब तक मुकदमा दर्ज नहीं होगा और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।