अवैध शराब के 150 कार्टन जब्त:चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपए व दो वाहन जब्त
अवैध शराब के 150 कार्टन जब्त:चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख रुपए व दो वाहन जब्त

सूरजगढ़ : झुंझुनूं जिला स्पेशल टीम व सूरजगढ़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार जनों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 150 कार्टन (7200 पेट्रा पैक) व 1 लाख 3 हजार 350 रुपए जब्त किए हैं। साथ ही एक लोडिंग टेम्पो व एस्कॉर्ट कर रही कार को जब्त किया है।
पुलिस ने इस मामले में नहीम मन्सुरी (25) पुत्र रहमान मन्सुरी निवासी पुराना बाजार, पलसाना, सीकर हाल निवासी वजीरपुर, अशोक विहार नॉर्थ, नई दिल्ली, रंजीत कुमार (25) पुत्र जोगेन्द्र शाह निवासी डुमरी पुलिस थाना मुसाहरी, बिहार, रविन्द्र कौशिक पुत्र लाजपत राय निवासी माजरा, बहादुरगढ़, हरियाणा तथा संजीत पुत्र दयानन्द निवासी वार्ड नं 22, महावीर पार्क, बहादुरगढ़ को गिरफ्तार किया है।
ऐसे आए पकड़ में
डीएसटी टीम के प्रभारी शेरसिंह ने बताया- गुरुवार को सूचना मिली कि सूरजगढ़ से लुहारू की तरफ से एक लोडिंग टेम्पो में अवैध शराब भरकर हरियाणा ले जाई जा रही है। टेम्पो को एक कार एस्कॉर्ट कर रही है। सूचना पर डीएसटी व सूरजगढ़ टीम गठित कर पिलोद चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी, जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे, जिसे घेरा देकर ज्यों का त्यों बैठे रहने की हिदायत दी।
इतनी ही देर में लोडिंग टेम्पो आते हुए दिखाई दिया, जिसे रोक कर चेक किया तो अवैध शराब से भरे कार्टून मिले। साथ ही 1 लाख 3 हजार 350 रुपए मिले। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। सूरजगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।