मंदिर से मार्बल की मूर्ति चुराने वाला गिरफ्तार:रामेदवजी मंदिर से चुराई थी प्रतिमा, पूछताछ में कबूल की वारदात
मंदिर से मार्बल की मूर्ति चुराने वाला गिरफ्तार:रामेदवजी मंदिर से चुराई थी प्रतिमा, पूछताछ में कबूल की वारदात

बगड़ : झुंझुनूं की बगड़ पुलिस ने मंदिर से मार्बल पत्थर की मूर्ति चुराने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में थाना क्षेत्र के लांबा गोठड़ा निवासी विनोद कुमार (46) उर्फ पीरू सिंह पुत्र शिशपाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने 17 सितंबर की रात को मेघवालों के मोहल्ले में स्थिति रामदेव जी के मंदिर से मार्बल पत्थर की मूर्ति चोरी कर ली थी। इस संबंध में नंदलाल पुत्र नानूराम मेघवाल निवासी इस्लामपुर ने बगड़ थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की।
संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। उसके बाद आरोपी विनोद को दस्तयाब कर पूछताछ की तो मंदिर से मूर्ति चोरी करना कबूल कर लिया। थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मूर्ति बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं।