नर्सिंग कर्मियों ने मनाया वादा खिलाफी दिवस:हाथ पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, अनदेखी का आरोप लगाया
नर्सिंग कर्मियों ने मनाया वादा खिलाफी दिवस:हाथ पर काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, अनदेखी का आरोप लगाया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में शुक्रवार को नर्सिंग कर्मियों ने वादा खिलाफी दिवस मनाया। राजकीय बीडीके अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। सरकार वादा निभाओ के नारे लगाए। जिला संयोजक संजीव झाझड़िया ने कहा- नर्सेज कर्मियों ने मरीज हित को ध्यान में रखते हुए और सरकार के प्रतिनिधि का विश्वास करके आंदोलन को 1 सितंबर को स्थगित कर दिया था, लेकिन 29 दिन बीत जाने के बावजूद सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया।
उन्होंने कहा- सरकार की वादा खिलाफी से नर्सिंगकर्मियों में गुस्सा है। अगर समय रहते मांगों को पूरा नहींं किया गया तो सरकार को खामियाजा भुगतना पडे़गा। प्रदर्शन के बाद नर्सिंग कर्मियों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम पीएमओ कमलेश झाझड़िया को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान नरेंद्र कुमार, महावीर सिंह, राम सिंह डूडी, सुनील शर्मा, कुंदनबाला, चंचल, मनोहर लाल, रमेश झाझड़िया, मुकेश मीणा, सुभिता, प्रियंका बसेरा, विनीता, सुमन मौर्य, शाहनवाज, हजारीलाल, ओम प्रकाश जांगिड़, मंजू बाला, रतनलाल ट्रेलर आदि नर्सेज कर्मी उपस्थित रहे।