लोयल में भरा बाबा रामदेव का मेला:रुणिचा से लाया गया निशान चढ़ाया गया मंदिर में, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक
लोयल में भरा बाबा रामदेव का मेला:रुणिचा से लाया गया निशान चढ़ाया गया मंदिर में, श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

लोयल : खेतड़ी उपखंड के गांव लोयल में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर के वार्षिकोत्सव पर महंत सतपालदास महाराज के सानिध्य में ग्रामीणों के सहयोग से सोमवार को मेले का शुभारंभ हुआ।
महंत सतपालदास महाराज बताया कि मंदिर में बाबा की ज्योत के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। मेले में जिले के साथ-साथ निकटवर्ती राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचे। उन्होंने बताया कि रुणिचा जैसलमेर से महिपाल काजला, अशोक काजला, अनिल काजला, जगदीश प्रसाद और विजय कुमार की अगुवाई में मंदिर में निशान चढ़ाया गया।
डाक निशान यात्रा डीजे के साथ नाचते गाते लोयल पहुंची, जहां महंत सतपाल दास के सानिध्य में विधिवत्त पूजा अर्चना कर डाक निशान मंदिर में चढ़ाया। मान्यता के अनुसार बाबा रामदेव के रुणिचा धाम के मुख्य मंदिर से निशान लाकर लोयल में बने मंदिर में चढ़ाया जाता है। जिसके बाद ही मेले में महाजोत के साथ शुभारंभ किया जाता है।
मेले में शाम को ग्रामीणों के सहयोग से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कुश्ती दंगल मे क्षेत्र के अलावा पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश, एवं दिल्ली के पुरुष एवं महिला पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। मेला कमेटी की ओर से विजेता पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके सूबेदार शीशराम काजला, हवलदार रोहितास काजला, सरपंच महेंद्र काजला, कुंभाराम काजला, भवानी सिंह, कैप्टन विनोद काजला, मनीराम काजला, हंसराम काजला, विजेंद्र कुमार, संजय, विकास, सहीराम, अजय कुमार और लालसिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।