[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एम. डी. चोपदार ने किया मदरसा नुरुल उलूम में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

एम. डी. चोपदार ने किया मदरसा नुरुल उलूम में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

शिक्षा के बिना समाज अधूरा है - चोपदार

झुंझुनूं : आज जिला मुख्यालय स्थित मदरसा अल नुरुल इस्लाम बाकरा रोड पर मदरसे में मुख्यमंत्री आधुनिकीकरण योजना के तहत भवन स्वीकृति के लिए 15 लाख रुपये की सहायता राशि होने पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एम.डी. चोपदार ने नये भवन का शिलान्यास किया एवं राजस्थान मदरसा बोर्ड द्वारा दिये गये स्मार्ट क्लास और फर्नीचर का भी उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनीस खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी नेहा झाझडिया, समाजसेवी भंवरु खां, समाजसेवी शब्बीर अली गहलोत, भामाशाह भंवरु खां, मोलाना शोकत अली, इस्तियाक अली सहित काफी गणमान्यजन उपस्थित थे।

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा।

मदरसा नुरुल उलूम में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
मदरसा नुरुल उलूम झुन्झुनू में आज उद्घाटन समारोह का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि थे एम.डी. चोपदार। इस मदरसे में बच्चे अब मॉडर्न टेक्नोलॉजी की स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे। मदरसा बोर्ड चेयरमैन एम.डी. चोपदार के शानदार कार्यकाल में मदरसों में  बच्चों को हाई क्लास एजुकेशन के लिए तमाम सुविधा इन मदरसो को दी जा रही है। एम.डी. चोपदार का यासीन अली रंगरेज़ एवं आये हुए मेहमानों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मोहम्मद यूनुस रंगरेज़ ने साफा ओढ़ाकर सम्मान किया।

एम.डी. चोपदार ने घोषणा की यासीन अली रंगरेज़ एवं मदरसा अनुदेशक की मेहनत का नतीजा है कि इस मदरसे में लगातार पढ़ने वाले बच्चो की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसलिए आने वाले नए सत्र में इस मदरसे को 5 वी कक्षा से 8 वी कक्षा तक क्रमोन्नत (बढ़ाया) किया जाएगा। समारोह में यासीन रंगरेज़ ने आम जन को विश्वास दिलाया कि वे इस क्षेत्र के बच्चे-बच्चे को शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सवारने के लिए दीनी और दुनियावी तालीम के सभी पुख्ता इंतजाम करने में कोई कसर नही छोड़ेंगे। बढ़ते बच्चो की संख्या को देखकर अभी मदरसे में क्लास रूम निर्माण कार्य प्रगति पर है।

समारोह में पार्षद प्रतिनिधि यासीन रंगरेज़, पार्षद मक़बूल हुसैन, पार्षद जब्बार फुल्का, पार्षद राकेश महला, आदिल रंगरेज़, आमीन मण्डावा वाला, शब्बीर जाजोदिया, इक़बाल ढाढोतिया, सरीफ अली, साहिद सिंघानिया, इस्तियाक, आरिफ खत्री, इस्माइल खान, पुरषोत्तम, शाहीन, सुल्ताना एवं अन्य शामिल थे।

Related Articles