भूदोली में पीर बाबा की दरगाह में चोरी:दान पात्र का ताला तोड़कर पैसे निकाले, चोरों ने तीसरी बार बनाया निशाना
भूदोली में पीर बाबा की दरगाह में चोरी:दान पात्र का ताला तोड़कर पैसे निकाले, चोरों ने तीसरी बार बनाया निशाना

भुदोली : नीमकाथाना सदर थाना क्षेत्र के भुदोली में देर रात को कल्लू शाह पीर बाबा की दरगाह को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने दरगाह में रखे दान पात्र को तोड़कर दान पत्र से रुपए ले गए। चोरों ने इस दरगाह को तीसरी बार निशाना बनाया हैं।

घटना की सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। कमेटी के कासम खान ने बताया कि रोज की तरह सिरोही निवासी होकर लाला अखबार बांटकर दरगाह में आकर साफ-सफाई करता है। आज सुबह दरगाह में वह आया तो दान पात्र टूटा हुआ मिला और उसमें रुपए भी नहीं मिले। जिसकी सूचना उसने कमेटी के लोगों को दी, कमेटी के लोग मौके पर पहुंचे और सदर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सदर थाने के एएसआई सुरेश कुमार जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। बता दें कल्लू शाह पीर दरगाह बाबा की दरगाह करीब 700 साल पुरानी दरगाह है।
इस दरगाह में पहले भी तीन बार चोरी हो चुकी है। जिसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका। पहले भी दानपात्र को निशाना बनाया गया था। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर करने की जांच शुरू कर दी।