[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर टूटी पाइप लाइन:ठीक करने में जुटा केसीसी प्रशासन, लाइन पुरानी होने से कई बार हो चुकी क्षतिग्रस्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर टूटी पाइप लाइन:ठीक करने में जुटा केसीसी प्रशासन, लाइन पुरानी होने से कई बार हो चुकी क्षतिग्रस्त

केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर टूटी पाइप लाइन:ठीक करने में जुटा केसीसी प्रशासन, लाइन पुरानी होने से कई बार हो चुकी क्षतिग्रस्त

खेतड़ी नगर : खेतड़ी नगर के केसीसी प्रोजेक्ट के मुख्य गेट पर टूटी पाइपलाइन को ठीक करवाने के लिए सोमवार को केसीसी प्रशासन की ओर से काम शुरू किया गया। केसीसी प्रशासन ने सड़क को जेसीबी की मदद से खोदकर पाइपलाइन निकाली और टूटी हुई पाइपलाइन को ठीक करवाया।

जानकारी के अनुसार केसीसी के आवासीय क्वार्टर्स के लिए भूमिगत सीवरेज लाइन का पानी रीसाइक्लिंग होने के लिए प्लांट में जाता है, जहां पानी को रिसाइकल कर कंसंट्रेटर प्लांट में पानी का उपयोग लिया जाता है। शनिवार को सिंघाना- जयपुर स्टेट हाईवे पर प्रोजेक्ट के मुख्य गेट स्थित पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते पाइपलाइन से पानी सड़क पर आ गया। सड़क पर काफी मात्रा में पानी के जमा हो जाने से राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पहले भी कई बार लाइन के क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी सड़क पर बहता रहता है, जिसके चलते स्टेट हाईवे भी क्षतिग्रस्त हो चुका है।

पाइप लाइन से निकलने वाले पानी से क्षतिग्रस्त हुई सड़क के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से अधिकारियों को समस्या के बारे में बताया था। केसीसी के सिविल अधिकारी एमएस नागर ने बताया कि आवासीय क्वार्टरों से सीवरेज का पानी रिसायकल होने के लिए प्लांट में आता है। जिसकी लाइन काफी पुरानी होने की वजह से सड़क पर पड़ने वाले दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिसको लेकर सड़क को खोद कर पाइपलाइन को बाहर निकाला गया है और कर्मचारियों की मदद से पाइपलाइन को ठीक किया जा रहा है। पाइपलाइन के ठीक होने के बाद सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा। पाइपलाइन की मरम्मत के चलते खोदी गई सड़क के कारण वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसे जल्द ही सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा।

Related Articles