LOP मिले तो शुरू हो मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई:100 सीटों पर होंगे प्रवेश, जुलाई में शुरू हो पाएगा झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज
LOP मिले तो शुरू हो मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई:100 सीटों पर होंगे प्रवेश, जुलाई में शुरू हो पाएगा झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज

झुंझुनूं : प्रदेश के छह निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों के लिए राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) जयपुर की ओर से संबद्धता पत्र तो जारी कर दिया गया है, LOP(लेटर ऑफ परमिशन) नहीं मिली है। इसके बिना पढ़ाई शुरू नहीं हो सकती है।
मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस सीटों की मान्यता के लिए एनएमसी की अनुमति की जरूरत होती है। इससे पहले प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज को आरयुएचएस से संबद्धता लेना जरूरी होता है।
मेडिकल कॉलेज को संबद्धता तो जारी कर दी गई है। परंतु अभी एनएमसी की ओर से एलओपी नहीं मिली है। एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) मिलने के बाद ही मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो पाएगी। एलओपी मिलना इतना आसान नहीं बताया जा रहा है।
एलओपी मिली तो 100 सीटों पर होंगे प्रवेश
अगर एनएमसी की ओर से जुलाई से पहले मेडिकल कॉलेज झुंझुनूं को एलओपी यानी लेटर ऑफ परमिशन मिल जाती है तो 2024-25 में सौ सीटों पर प्रवेश देकर पढ़ाई शुरू हो जाएगी। चुनावी साल होने के चलते इसका मिलना मुश्किल बताया जा रहा है। परंतु अगर सब कुछ ठीक रहा तो जुलाई में कॉलेज में पढ़ाई शुरू होना संभव हैं। अन्यथा इसमें देरी संभव है।
चार मेडिकल कॉलेजों में बैच शुरू
जानकार बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज की शुरुआत एनएमसी से एलओपी मिलने पर ही संभव हो पाती है। झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज के साथ ही स्वीकृत हुए श्रीगंगानगर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, बूंदी में मेडिकल कॉलेज के बैच चल रहे हैं।
जबकि झुंझुनूं मेडिकल कॉलेज को अब संबद्धता जारी की गई है। ऐसे में बैच जारी करने में समय लग सकता है।