सीएम गहलोत आज जोधपुर वासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, सूरपुरा सफारी पार्क का करेंगे लोकार्पण
CM Ashok Gehlot Jodhpur Visit: सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर शहर को 180 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

जोधपुर: सीएम अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर शहर को 180 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम में सीएम गहलोत अलग-अलग स्थानों पर कई शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
सीएम गहलोत सबसे पहले राजस्थान हाई कोर्ट परिसर में महाधिवक्ता कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम 4:00 बजे उम्मेद स्टेडियम में राज्य स्तरीय शहरी और ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ करेंगे। इसी बीच सीएम गहलोत मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी की भी सौगात देंगे।
सीएम गहलोत शाम 6 बजे सूरपुरा सफारी पार्क का लोकार्पण और निरीक्षण करेंगे, उसके बाद शाम 6.30 बजे आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेज में लीला देवी टांक का मूर्ति अनावरण और हाल का लोकार्पण करेंगे। अपने कार्यक्रम के तहत सीएम शाम 7 बजे आरटीओ फाटक पर बने ओवरब्रिज का लोकार्पण और निरीक्षण करेंगे, उसके बाद रात 8 बजे पॉलिटेक्निक परिसर में बने मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण करेंगे तथा रात 10 बजे पुनः जयपुर लौटेंगे।
सीएम गहलोत लोकार्पण कार्यक्रम के तहत करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से बने पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, करीब 82 करोड़ रुपए की लागत से बना आरटीओ ओवर ब्रिज तथा करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से बने सुरपुरा एम्यूजमेंट पार्क का लोकार्पण करेंगे।