गुजरवास स्कूल में डिजिटल कक्षाएं शुरू:32 स्कूलों को किया जा रहा डिजिटल, जीएसटी कमिश्नर बोले- बच्चों के लिए स्मार्ट क्लासेज जरूरी
मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी ज्ञान होता है। दुनिया में हर चीज का बंटवारा होता है, लेकिन ज्ञान का बंटवारा नही हो सकता है - जीएसटी कमिश्नर संजय राव

गुजरवास : गुजरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में बुधवार को स्मार्ट क्लासरूम का उद्घाटन किया। सिंघाना ब्लॉक की सभी 32 सरकारी स्कूलों को डिजीटल बनाया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल एक्साइज डिप्टी कमिश्नर संजय राव, विशिष्ट अतिथि डाइट प्राचार्य अमीलाल मूंड, सिंघराज सिंघल थे, जबकि अध्यक्षता सीबीईओ निलिमा यादव ने की।
मुख्य अतिथि जीएसटी कमिश्नर संजय राव ने कहा कि जिले की सभी सरकारी स्कूलों को शिक्षा नगरी बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। परिस्थितियां कितनी भी बड़ी हो उनका डटकर सामना करना चाहिए। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या समझते है, जिसके चलते आज एआई जैसी तकनीक के जमाने में बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्मार्ट एजुकेशन बहुत जरूरी है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को शुरुआत से ही स्मार्ट क्लासेज के जरिए तकनीकी से जोड़ना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी ज्ञान होता है। दुनिया में हर चीज का बंटवारा होता है, लेकिन ज्ञान का बंटवारा नही हो सकता है। सिंघाना ब्लॉक की सभी 32 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू कर दी गई, जिनमें अब सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ सकेगे। स्मार्ट कक्षाओं के शुभारंभ होने से बच्चों का बौद्धिक स्तर काफी बढ़ेगा और उन्हें पढ़ाई करने में महत्वपूर्ण फायदे भी मिल पाएंगे, जिसके चलते आने वाले तकनीकी युग में बच्चों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में बेहतर लाभ मिल पाएगा। इस दौरान उन्होंने स्कूल परिसर में टीनशेड लगाने की घोषणा की। अतिथियों ने सिंघाना, बुहाना और सूरजगढ़ ब्लॉक की सरकारी स्कूलों को पूर्ण रूप से डिजिटल बनाने के लिए स्मार्ट टीवी वितरण किए। स्कूल छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर राजेश सोमरा प्रधानाचार्य, अशोक कुमार सातड़िया, सुनील डागर श्यामपुरा मैनाना, अजय सिंह, संजीव कुमार, राजबाला मीणा गोठ, संतोष बाडेटिया समेत ब्लॉक के प्रधानाचार्य समेत अनेक लोग मौजूद थे।