विशेष समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी:आक्रोशित लोग SP कार्यालय पहुंचे, गिरफ्तारी की मांग की
लोगों ने बताया कि आरोपी झुंझुनूं में स्कूल का संचालन करता है। पहले भी कई बार विवादित टिप्पणी कर चुका है। माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

झुंझुनूं : झुंझुनूं में समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी का मामला सामने आया है। जैसे ही लोगों को इस बात पता चला तो वे कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। आक्रोश जताते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।
इधर सूचना पर मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार भी एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। एमडी चोपदार ने बताया कि राजेश स्वामी नाम के व्यक्ति ने बुधवार को विशेष समुदाय के खिलाफ की विवादित टिप्पणी की है।
इससे जाति विशेष के लोगों की भावना को ठेस पहुंची है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा चुनाव में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे ताकि झुंझुनूं की गंगा जमनी तहजीब कायम रहे।
लोगों ने बताया कि आरोपी झुंझुनूं में स्कूल का संचालन करता है। पहले भी कई बार विवादित टिप्पणी कर चुका है। माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान आबिद चोपदार, आजम अली राठौड़, मोहम्मद अशफाक उर्फ बंटी, अफजल, मोहम्मद असगर, एडवोकेट इरशाद फारूकी, इदरिश, खादिम खोखर समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।