झुंझुनूं जिले के एक यूट्यूबर के कैमरा मैन पर चढ़ाई गाड़ी, इंटरव्यू लेते समय युवक की हालत नाजुक

सुलताना : बगड़ थाना इलाके के वृंदावन में जमीन के विवाद के मामले में वीडियो बना रहे एक यूट्यूबर को सोमवार दोपहर को बोलेरो से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया गया। उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर बोलेरो को जब्त कर लिया है।
प्रत्यक्षदर्शी सुनिता चौधरी ने बताया कि वह वृंदावन में विवादित जमीन से खोखे को उठाकर फेंक देने के मामले का वीडियो बनाने के लिए मंड्रेला निवासी अभिषेक रावत (27) के साथ वृंदावन गई थी। वे दोनों वहां पर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान अचानक एक बोलेरो आई और वीडियो बना रहे अभिषेक रावत को कुचलती हुई चली गई। सुनिता ने एक तरफ होकर जान बचाई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए अभिषेक को ग्रामीण झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर बगड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से आरोपी वृंदावन निवासी प्रकाश शर्मा पुत्र मांगीलाल को पकड़ लिया। थानाधिकारी रामनारायण ने बताया कि अभी पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
रोहिताश व मांगीलाल के बीच चल रहा जमीन का विवाद ग्रामीणों के अनुसार वृंदावन निवासी रोहिताश शर्मा व मांगीलाल के बीच वृंदावन में मंदिर के नजदीक जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। यह मामला पुलिस व प्रशासन के तक पहुंच चुका है। इस जमीन पर रखे गए खोखे को हटाकर दूसरी जगह डाल दिया गया था। इस मामले की सूचना पर वीडियो बनाने के लिए यूट्यूबर सुनिता चौधरी व अभिषेक रावत गए थे। ग्रामीणों से इस मामले की जानकारी ले रहे थे कि बोलेरो में आए युवक ने वहां मौजूद यूटयूबर व अन्य लोगों को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक रोहिताश ने बगड़ थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें प्रकाश शर्मा व मांगीलाल व अन्य पर साजिश रचने व गाड़ी से कुचलने के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।