[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

0018 गैंग गिरफ्त में:सरगना सहित 10 गिफ्तार,सोशल मीडिया युवकों को अपराध की ओर कर रहे थे आकर्षित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

0018 गैंग गिरफ्त में:सरगना सहित 10 गिफ्तार,सोशल मीडिया युवकों को अपराध की ओर कर रहे थे आकर्षित

झुंझुनूं : सोशल मीडिया पर एक्टिव मारवाड़ 0018 ग्रुप पर कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना अनुज भड़िया सहित 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है। झुंझुनूं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर मारवाड़ 0018 नाम से ग्रुप बनाया हुआ है और उस ग्रुप के माध्यम से आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही है।

कुछ आपराधिक तत्व हथियारों के साथ फोटो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का प्रमोशन कर रहे हैं। इसके अलावा तरह-तरह की आपराधिक घटनाओं के वीडियो बनाकर स्थानीय युवकों को अपराध की ओर आकर्षित किया जा रहा है।

सूचना के बाद पुलिस ने मारवाड़ 0018 गैंग में सम्मिलित अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों वीडियो पर निगरानी रखनी शुरू की।

इस गैंग के गुर्गों की आपराधीक वारदातों में सक्रियता के बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मारवाड़ 0018 गैंग के सरगना सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो तीन कैंपर गाड़ी और एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इस आपराधिक गैंग को सोशल मीडिया पर महिमा मंडन करने वाले फॉलोअर के विरुद्ध भी झुंझुनूं पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गैंग के सरगना अनुज भडिया, दीपक भडिया, श्रवण भालोठिया के खिलाफ सूरजगढ़ थाने में पूर्व में कई प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस गैंग के सरगना अनुज भड़िया की हिस्ट्रीशीट खोलेगी। पुलिस ने मनोज मान, अमित कुमार, कुलदीप, अनुज भड़िया, नरेंद्र, दीपक भड़िया, सोनू स्वामी, अभिषेक, रवि, अजय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Related Articles