[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधपुर : आपस में नहीं बनती तो साथ बैठने का ढोंग क्यों?:MLA दिव्या बोलीं- जिसने मुझे और मां को गालियां दी उसके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

जोधपुर : आपस में नहीं बनती तो साथ बैठने का ढोंग क्यों?:MLA दिव्या बोलीं- जिसने मुझे और मां को गालियां दी उसके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती

आपस में नहीं बनती तो साथ बैठने का ढोंग क्यों?:MLA दिव्या बोलीं- जिसने मुझे और मां को गालियां दी उसके साथ मंच शेयर नहीं कर सकती

जोधपुर : ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर हमला बोला है। सार्वजनिक मंच पर साफ शब्दों में कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को गालियां देते हैं, उनके साथ मैं स्टेज शेयर नहीं कर सकती। जब आपस में नहीं बनती तो साथ बैठकर एकता का ढोंग क्यों करना?

दरअसल, शनिवार (9 सितंबर) को उनके ही विधानसभा क्षेत्र के डांवरा गांव में दिवंगत कांग्रेस नेता रणजीत सिंह की मूर्ति का अनावरण समारोह था। इसमें सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद थे, लेकिन दिव्या मदेरणा ने दूरी बना ली थी। उनके इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बाद चर्चा होने लगी, जिसका जवाब उन्होंने सोमवार को भेड गांव में हुई सभा में दिया।

फोटो भेड गांव में हुए कार्यक्रम का है। इस दौरान सभा का आयोजन किया गया था और इसी सभा में उन्होंने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर निशाना साधा।
फोटो भेड गांव में हुए कार्यक्रम का है। इस दौरान सभा का आयोजन किया गया था और इसी सभा में उन्होंने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर निशाना साधा।

हमने बद्रीराम की गुलामी नहीं की है
भेड गांव में सार्वजनिक प्याऊ निर्माण, नए जीएलआर और नलकूप समेत स्कूल क्रमोन्नत व सड़कों के चौड़ीकरण पर समारोह का आयोजन किया गया था। इस सभा में जब डांवरा गांव में न जाने की बात हुई तो उन्होंने पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर हमला बोलते हुए कहा- मैंने मुख्यमंत्री और दिल्ली में हाईकमान को भी मंच साझा नहीं करने के बारे में बता दिया था। जिन्होंने मुझे और मेरी मां को अपशब्द बोले, ऐसे बद्रीराम की हमने कोई गुलामी नहीं की है, जो मंच शेयर करूं। स्वर्गीय रणजीत सिंह सालों तक प्रधान रहे, उस सभा में परसराम मदेरणा की फोटो तक नहीं थी। उन्होंने कहा- ऐसा नहीं होता कि बिन बुलाए चले जाओ। बिन बुलाए तो सत्संग में जाना चाहिए।

फोटो शनिवार को हुए कार्यक्रम का है, जिसमें ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा नहीं पहुंची थीं।
फोटो शनिवार को हुए कार्यक्रम का है, जिसमें ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा नहीं पहुंची थीं।

कांग्रेस की बी टीम हमें हराने में लगी
दिव्या बोलीं- राजनीति करना तो कड़काई रखना और अपने पिता की तरह राजनीति करना सीखा है। हमारे परिवार ने मारवाड़ में कांग्रेस को मजबूती दी है। मेरी कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। कांग्रेस की बी टीम कई साल से हमारे परिवार को हराने में लगी है। 2008 से हमें हराने में थी। इसके बाद 2013 और 2018 में तो खुलकर उन्होंने हमारा विरोध किया। इसलिए इनके साथ नहीं बैठा जा सकता है।

दिव्या ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव था तो कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था। ओसियां में सभा होनी थी। तब मैंने मुख्यमंत्री जी और दिल्ली तक कहा था कि मैं इनके साथ नहीं बैठूंगी। मेरे इस संकल्प से मुख्यमंत्री भी अच्छी तरफ से वाकिफ हैं।

बद्रीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा के बीच पहले भी कोल्ड वॉर हो चुका है। दोनों के समर्थक भी आमने-सामने हो चुके हैं।
बद्रीराम जाखड़ और दिव्या मदेरणा के बीच पहले भी कोल्ड वॉर हो चुका है। दोनों के समर्थक भी आमने-सामने हो चुके हैं।

जाखड़ मांग रहे ओसियां से टिकट
पाली से पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ इस बार ओसियां विधानसभा से टिकट मांग रहे हैं और यह भी इन दोनों के बीच राजनीतिक अदावत का बड़ा कारण है। इससे पहले भोपालगढ़ में कॉपरेटिव के चुनाव के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा के काफिले पर हमला भी हुआ था, जिसका आरोप उन्होंने जाखड़ समर्थकों पर ही लगाया था।

Related Articles