[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भरतपुर : मोनू मानेसर को लेकर राजस्थान पुलिस रवाना:ट्रांजिट रिमांड पर लिया, नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने का है आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

भरतपुर : मोनू मानेसर को लेकर राजस्थान पुलिस रवाना:ट्रांजिट रिमांड पर लिया, नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने का है आरोप

मोनू मानेसर को लेकर राजस्थान पुलिस रवाना:ट्रांजिट रिमांड पर लिया, नासिर-जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने का है आरोप

भरतपुर : हरियाणा पुलिस ने नासिर जुनैद हत्याकांड की साजिश रचने के आरोपी मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया। हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को नूंह हिंसा मामले में मोनू की गिरफ्तारी की।

नूंह पुलिस ने मोनू को उसके गांव मानेसर के बाजार से गिरफ्तार किया। मोनू के गांव आने की सूचना पर पुलिस ने सादा वर्दी में दबिश देकर दबोच लिया। इसके बाद उसे नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने उसका रिमांड मांगा, मगर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेजने के आदेश दिए।

राजस्थान पुलिस को मोनू मानेसर की कस्टडी मिली,नूंह कोर्ट ने राजस्थान पुलिस को जुनैद और नासिर हत्याकांड में मोनू मानेसर की 14 दिनों की कस्टडी दी,राजस्थान पुलिस अब मोनू मानेसर को भरतपुर ले जाकर पूछताछ करेगी

मोनू की गिरफ्तारी की सूचना पर राजस्थान पुलिस भी नूंह कोर्ट पहुंची। मोनू को जेल छोड़ने पहले ही राजस्थान पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे लेकर राजस्थान पुलिस शाम 6.15 बजे के करीब भरतपुर के लिए रवाना हो गई। टीम रात 8.30 बजे तक भरतपुर पहुंचेगी।

इससे पहले भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने मोनू मानेसर के प्रोडक्शन वारंट पर नूंह से राजस्थान लाए जाने की जानकारी दी थी।

8 महीने से फरार था मोनू मानेसर

नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर का नाम आने के बाद से मोनू मानेसर फरार था। 16 फरवरी 2023 को हरियाणा के भिवानी में बोलेरो कार में नासिर (28) व जुनैद (33) की जली हुई लाशें मिलीं थीं। वे भरतपुर जिले के घाटमिका गांव के रहने वाले थे।

जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने 15 फरवरी को गोपालगढ़ थाना (भरतपुर) में दोनों के किडनैप और मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसमें अनिल निवासी मूलथान, श्रीकांत निवासी मरोड़ा, रिंकू सैनी निवासी फिरोजपुर झिरका, लोकेश सिंगला निवासी मानेसर (हरियाणा) पर आरोप लगाए गए थे।

बोलेरो में शव मिलने के बाद भरतपुर पुलिस ने मोनू मानेसर सहित अन्य लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। पुलिस इस केस में 8 आरोपियों की फोटो भी जारी कर चुकी है।

भिवानी में जली मिली बोलेरो गाड़ी, इसी के अंदर से नासिर-जुनैद के कंकाल बरामद हुए थे।
भिवानी में जली मिली बोलेरो गाड़ी, इसी के अंदर से नासिर-जुनैद के कंकाल बरामद हुए थे।

जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने आरोप लगाया था- नासिर और जुनैद 14 फरवरी को भोरूबास सिकरी गांव (भरतपुर) गए थे। वहां उनके भाई की ससुराल है। रात में वहीं रुक गए थे। 15 फरवरी घर आ रहे थे। रास्ते में दोनों को बजरंग दल वालों ने रोका और नाम पूछा।

इसके बाद दोनों को बोलेरो से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की। जान बचाने के लिए उन्होंने बोलेरो को भगा दिया।

परिवार का आरोप था- नासिर और जुनैद की बोलेरो को आरोपियों ने अपनी कार से टक्कर मारी। दोनों से मारपीट की। फिर पुलिस थाना फिरोजपुर झिरका ले गए। जहां दोनों को पुलिस को सौंपने की कोशिश की, लेकिन दोनों की हालत इस कदर खराब थी कि पुलिस ने दोनों को रखने से मना कर दिया।

जिंदा जलाकर मार दिया

परिवार का कहना था कि पुलिस के हिरासत में लेने से इनकार करने के बाद मोनू मानेसर, रिंकू सैनी के अलावा 7 से 8 अन्य लोग दोनों को भिवानी ले गए। वहां उन्हें पिछली सीट पर बैठाकर बोलेरो समेत जिंदा जलाकर मार डाला।

परिवार ने कहा था- सोशल मीडिया पर चली खबर के बाद दोनों की मौत का पता चला। बोलेरो के इंजन और चेसिस नंबर से पता चला कि ये हमारी कार है।

नासिर-जुनैद मर्डर केस में अब तक क्या हुआ

राजस्थान पुलिस ने मुख्य आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया था। रिंकू सैनी से पूछताछ के आधार पर 8 आरोपियों के नाम फोटो सहित जारी किए। सभी 8 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम भी रखा गया। इसके बाद इनमें से दो आरोपियों गोगी निवासी भिवानी और मोनू राणा निवासी पलुवास भिवानी को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

गोपालगढ़ पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार 3 आरोपियों रिंकू सैनी, गोगी और मोनू राणा के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की, तब इस बात का खुलासा हुआ कि नासिर और जुनैद की हत्या में अभी 27 आरोपियों के खिलाफ इन्वेस्टिगेशन पेंडिंग है।

चार्जशीट में मोहित उर्फ मोनू मानेसर, श्रीकांत मरोड़ा, अनिल मूलथान, लोकेश सिंगला, विकास आर्य, विशाल जेवली उर्फ नटवर, कालू उर्फ कृष्ण, बादल, शशिकांत, देवी लाल, भोलू, नवनीत, संजय परमार, दीपक, आजाद आचार्य, किशोर सैन, शिवम, तुषार उर्फ तन्नू, राजवीर, मनोज गुहाना, योगेन्द्र आचार्य, भोला सिलानी, रमेश उर्फ मेस्सा सिसर, आशु जांगडा, सुखविंद्र उर्फ सुक्खी, प्रवेश बॉक्सर और रविंद्र उर्फ कालिया की संलिप्तता बताते हुए जांच पेंडिंग रखने की बात थी। ये सभी हरियाणा के रहने वाले हैं।

राजस्थान पुलिस ने इस मामले में पहले इन 8 आरोपियों की फोटो जारी की थी। जिसके बाद कहा गया कि मोनू मानेसर आरोपी नहीं है। हालांकि बाद में राजस्थान पुलिस ने कहा कि मोनू भी जांच के दायरे में है।

मोनू मानेसर ने कहा था- इससे मेरा लेना-देना नहीं

फरवरी में हुए राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर-जुनैद हत्याकांड को लेकर मोनू मानेसर ने कहा कि मेरा इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। क्योंकि मैं उस दिन में गुरुग्राम के एक होटल में था। मेरा तो नाम बेवजह घसीट दिया गया।

मोनू मानेसर ने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि इस घटना से उसकी टीम का कोई लेना-देना नहीं है। न ही बजरंग दल हरियाणा का कोई संबंध है। जो भी आरोपी मिलें, पुलिस उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।

नूंह हिंसा को लेकर भी मोनू मानेसर पर आरोप लगे

मोनू मानेसर पर नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा के आरोप लगे। मोनू ने यात्रा से कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उसने लोगों को इस यात्रा में शामिल होने की अपील की। मोनू मानेसर ने यह भी कहा कि वह खुद भी इस यात्रा में शामिल होगा।

Related Articles