[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जसरापुर : चारावास, लोयल व मानोता जाटान को गुढ़ा तहसील से हटा चिड़ावा में जोड़ने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंराजस्थानराज्य

जसरापुर : चारावास, लोयल व मानोता जाटान को गुढ़ा तहसील से हटा चिड़ावा में जोड़ने की मांग

चारावास, लोयल व मानोता जाटान को गुढ़ा तहसील से हटा चिड़ावा में जोड़ने की मांग

जसरापुर : ग्राम पंचायत चारावास में सोमवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री के आगमन पर ग्रामीणों ने कामरेड इंद्राज सिंह चारावास की अगुवाई में ग्राम पंचायत चारावास, लोयल, मानोता जाटान को गुढ़ा तहसील में शामिल नहीं करने के इन उपरोक्त तहसीलों को चिड़ावा तहसील में शामिल करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने कहा गुढ़ा अकेला तहसील कार्यालय है। पंचायत समिति उदयपुरवाटी है उपखंड कार्यालय झुंझुनूं है व इन ग्राम पंचायत की गुढ़ा जाने के लिए यातायात की सुविधा नहीं है। ग्राम पंचायत चनाना को उप तहसील बनाने की मांग की। पूर्व सरपंच पूर्ण सिंह चारावास, रोहिताश काजला, रामचंद्र कुलहरी, कामरेड होशियार सिंह, रविंद्र पायल सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन दिया।

Related Articles