[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर : जयपुर ने जीता RPL सीजन-1:रोमांचक मैच में जोधपुर को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलजयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर : जयपुर ने जीता RPL सीजन-1:रोमांचक मैच में जोधपुर को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

जयपुर ने जीता RPL सीजन-1:रोमांचक मैच में जोधपुर को 5 विकेट से दी करारी शिकस्त

जयपुर : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में जयपुर और जोधपुर के बीच खेले गए राजस्थान प्रीमियर लीग का फाइनल मैच में जयपुर ने जोधपुर को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। जोधपुर ने पहले बैटिंग करते हुए जयपुर को 169 रनों का टारगेट दिया था। जिसे जयपुर टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा विजेता टीम को 51 लख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम बाजवा और सिंगर मीका सिंह के साथ ही किंग यूनाइटेड डांस ग्रुप ने लाइव परफॉर्मेंस दी।

जयपुर टीम ने RPL का खिताब जीतकर इस तरह किया खुशी का इजहार।
जयपुर टीम ने RPL का खिताब जीतकर इस तरह किया खुशी का इजहार।

विजेता टीम को 51 लाख प्राइज मनी मिलेगी
राजस्थान प्रीमियर लीग इस बार 6 टीमें शामिल हुई। इस दौरान जोधपुर सनराइजर्स, जयपुर इंडियंस, उदयपुर लेकसिटी वॉरियर्स, जांबाज कोटा चैलेंजर, शेखावटी सोल्जर्स सीकर और भीलवाड़ा बुल्स के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं। जबकि आज जोधपुर और जयपुर के बीच 19वां मैच खेला जाएगा। इसमें विजेता होने पर टीम को 51 लाख रुपए प्राइज मनी दी गई।

फाइनल मैच से पहले मीका सिंह ने परफॉर्मेंस दी।
फाइनल मैच से पहले मीका सिंह ने परफॉर्मेंस दी।

राजस्थान प्रीमियर लीग के कुछ रोचक फैक्ट्स

अब तक हुए 18 मैचों में सभी टीमों के बल्लेबाजों ने कुल 206 छक्के, 400 चौकों और 223 एक्स्ट्रा की मदद से 5046 रन बनाए। दूसरी तरफ, गेंदबाजों ने 3919 गेंदों में 8 स्टंपिंग, मुख्य रूप से 109 कैच और 14 रन आउट समेत कुल 219 विकेट अपने नाम किए हैं। टूर्नामेंट में अभी तक 3 शतकीय और 21 अर्धशतकीय साझेदारियां हुई हैं। कोई भी बल्लेबाज अभी तक शतक बनाने मे कामयाब नहीं रहा है। हालांकि कुल 24 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिलीं।

मैच से पहले एसएमएस ग्राउंड पर किंग यूनाइटेड डांस ग्रुप ने किया परफोर्म।
मैच से पहले एसएमएस ग्राउंड पर किंग यूनाइटेड डांस ग्रुप ने किया परफोर्म।

राजस्थान प्रीमियर लीग के टॉप तीन बल्लेबाज़

  • अभिजीत तोमर, जोधपुर सनराइजर्स – 7 मैच 339 रन
  • महिपाल लामरोड़, शेखावाटी सीकर सोल्जर्स – 6 मैच 225 रन
  • शुभम गढ़वाल, जयपुर इंडियंस – 6 मैच 195 रन

राजस्थान प्रीमियर लीग के टॉप तीन गेंदबाज़

  • राहुल चाहर, जोधपुर सनराइजर्स – 6 मैच 12 विकेट
  • विशाल गोधरा, जयपुर इंडियंस – 6 मैच 11 विकेट
  • रोहित खीचड़, जयपुर इंडियंस – 6 मैच 10 विकेट

राजस्थान प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा 36 चौके अभिजीत तोमर और महिपाल लामरोड़ सबसे जयादा 18 छक्के लगाए है।

Related Articles