[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंबुहानाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं-बुहाना : बुहाना में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई

बुहाना में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार

झुंझुनूं-बुहाना : न्यायिक एवं सिविल न्यायालय बुहाना में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई l लोक अदालत में आपसी समझाइस व राजीनामा से पुराने व नए कई मामलों का निपटारा मजिस्ट्रेट तुषार विश्नोई द्वारा किया गया, अदालत में मौजूद बार अध्यक्ष गुलशन डांगी की समझाइस व अधिकारियों से वार्ता कर बकाया बिजली बिलों, वीसीआर में छूट करवाई गई, बार अध्यक्ष गुलशन डांगी का अदालत में मामले निपटारे में काफी सहयोग रहा, जिसमें सिविल फौजदारी के 89 मामलों के साथ विधुत विभाग 149 व बैंक के 2 मामलों का निपटारा किया गया l

इस मौके पर न्यायालय कर्मचारी पि. ए. नागेंद्र पुरोहित, राजेंद्र, आधीष व अधिवक्ता राजेंद्र यादव, दयाराम पटेल, सुरेश सिंह तंवर, सुरेश कटारिया, सुभाष शर्मा, शौकीन अली व मनोज गजराज आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे l

Related Articles