झुंझुनूं : दो ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा ले गए चोर:बाजार में माल की कीमत लाखों में, ग्रामीणों ने दी बिजली विभाग को सूचना
दो ट्रांसफार्मर से तेल व तांबा ले गए चोर:बाजार में माल की कीमत लाखों में, ग्रामीणों ने दी बिजली विभाग को सूचना

झुंझुनूं : झुंझुनूं के समसपुर रोड स्थित धूपिया कॉलोनी में चोर दो ट्रांसफार्मर से तांबा व ऑयल ले गए। चोरों ने पहले ट्रांसफार्मर को नीचे गिराया फिर तांबा-तेल चोरी कर लिया। खाली ट्रांसफार्मर वे वहीं छोड़ गए।
शनिवार सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने बिजली विभाग को जानकारी दी। चोरी हुई सामान की बाजार में लाखों की कीमत है। इस संबंध में अजमेर विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता रवि मोटासरा ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है।
रिपोर्ट में बताया है कि समसपुर रोड पर धूपिया कॉलोनी के पास 10 केवी थ्री फेस व 16 केवी ट्रांसफार्मर लगे हुए थे। जिसमें 7 सितंबर की रात अज्ञात चोर ने तार व तेल चोरी कर लिया। ट्रांसफार्मर की बॉडी को वहीं पटक गए।
झुंझुनूं जिले में ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन ट्रांसफार्मर चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भी झुंझुनूं पुलिस ने ट्रांसफार्मर से कीमती सामान चुराने वाली गैंग का खुलासा किया था।